नलखेडा। आज सोमावर से शारदीय नवरात्रि महापर्व प्रारम्भ हो गया है। पर्व को लेकर विश्व प्रसिद्ध सिद्धपीठ पर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया गया। विश्व प्रसिद्ध सिद्धपीठ माँ बगलामुखी मंदिर पर नवरात्रि के नो दिनों तक प्रतिदिन हजारों दर्शनार्थी पहुंचेंगे। जिन्हें आसानी से दर्शन लाभ प्राप्त हो सके इसके लिए मंदिर प्रबन्ध समिति द्वारा मंदिर के बाहर लगे डोम में बेरिकेटिंग की गई है जिसमें तीन कतार पुरुष व दो कतार महिला दर्शनार्थियों की रहेगी। दर्शनार्थी मंदिर पर पहुंचने के लिए माँ बगलामुखी चौराहे से सीधे मंदिर पैदल पहुंच सकेंगे। वाहनों से आने वाले दर्शनार्थी तहसील रोड़ से ईदगाह के सामने बनाये गए पार्किंग स्थल पर पहुंचेंगे जहाँ से पैदल मंदिर पहुंचेंगे। दर्शनार्थियों की सुविधा हेतु शामियाने लगाए गए है। सिद्धपीठ पर पहुंचने वाले दर्शनार्थियों में से कई के द्वारा हवन अनुष्ठान भी किये जाते है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved