नलखेड़ा। दिगंबर जैन समाज द्वारा सुपाश्र्वनाथ भगवान के जन्म एवं तप कल्याण दिवस महोत्सव भव्य रूप में मनाया। गुरुवार को स्थानीय चौक बाजार स्थित सुपाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर समाज जनों द्वारा प्रात: 6 बजे मूलनायक भगवान का अभिषेक किया गया। प्रात: 7 बजे शांति धारा हुई। प्रथम शांति धारा का लाभ अशोक कुमार विपिन कुमार पाटनी ने लिया, वहीं द्वितीय शांति धारा का लाभ दिलीप कुमार मुद्रित कुमार पांडिया ने लिया। इसके पश्चात सुपाश्र्वनाथ विधान मंडल का आयोजन किया गया।
प्रात: 9 बजे चौक बाजार स्थित सुपाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर से एक चल समारोह गाजे-बाजे ढोल धमाकों के साथ प्रारंभ हुआ। चल समारोह में महिलाएं केसरिया साड़ी पहनकर सिर पर कलश लेकर चल रही थी, वहीं पुरुष सफेद वस्त्र में जयकारे लगा रहे थे। चल समारोह सुपाश्र्वनाथ मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ नीमा कॉलोनी स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर पहुंचा, जहाँ भगवान का अभिषेक कर चल समारोह वापस चौक बाजार स्थित सुपाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर पहुंचा जहां श्रीजी का अभिषेक किया गया। उसके पश्चात समाज जनों का स्वामी वात्सल्य का कार्यक्रम दिगंबर जैन धर्मशाला में आयोजित किया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved