उज्जैन। हरतालिका तीज कल है और पंरपरा अनुसार आज रात में पट खुलेंगे तथा कल रात्रि में जागरण होगा। चौरासी महादेव मंदिरा में शामिल पटनी बाजार स्थित सौभाग्येश्वर महादेव मंदिर पर हरतालिका तीज पर्व के अवसर पर आज रात 10.30 बजे से पंचामृत पूजन के पश्चात दर्शनों का क्रम शुरू होगा, जो कल मंगलवार की रात 12 बजे तक चलेगा। इस दौरान नगर व आसपास से हजारों महिलाएं व युवतियां दर्शन, पूजन एवं कथा सुनने के लिए सौभाग्येश्वर महादेव मंदिर पहुंचेंगी।
सौभाग्येश्वर नवयुवक मंडल ने नगर निगम, पुलिस एवं जिला प्रशासन से प्रशासन से पानी की व्यवस्था के लिए टैंकर, पानी व धूप से बचने के लिये शामियाना, समुचित साफ-सफाई, दवाई डालने, महिला पुलिस बल एवं पर्याप्त लाइट प्रकाश व्यवस्था करने की मांग की है। मंदिर के पुजारी पं. प्रवीण पंड्या ने बताया कि मान्यता के अनुसार कल भाद्र माह की शुक्ल पक्ष की हस्त नक्षत्र युक्त तृतीया तिथि में महिलाएं निराहार व निर्जल रहकर सौभाग्य की कामना करती है एवं युवतियां शिव के समान अच्छे वर की प्राप्ति के लिए व्रत एवं आराधना करती है। कथानुसार आयुष्मती पार्वती ने शिव के वरण की कामना से अपने पिता हिमालय के यहां दीर्घ काल तक अन्न, जल त्यागकर व्रत किया था। उनकी तपस्या से महादेव प्रसन्न हुए और पार्वती ने उनका वरण किया, तभी से महिलाएं इस परंपरा का निर्वाह कर रही हैं। आज रात 12 बजे से ही मंदिर परिसर में दर्शनों का सिलसिला शुरू हो जाएगा और महिला श्रद्धालुओं की कतार लगने लगेगी।