इंदौर। रात को क्राइम ब्रांच और द्वारकापुरी पुलिस ने एक पार्टी में छापा मारते हुए 4 महिलाओं सहित 16 लोगों को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि यहां शराब और कबाब की पार्टी चल रही थी।
एसपी महेश जैन ने बताया कि पुलिस को रात 12.30 बजे सूचना मिली थी कि द्वारकापुरी क्षेत्र के अंतर्गत नेचरल पैराडाइज गार्डन में पार्टी चल रही है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं। छापा मारा तो मौके से पुलिस को शराब की बोतलें और कबाब भी मिला। यहां से पुलिस ने गौरव उर्फ मोंटी पुरी निवासी पंढरीनाथ के अलावा सिद्ध नगर सुखलिया के संकेत पिता मोहनराव, नंदलालपुरा के ईशांत खां पिता इंद्रेश खां, फैजान पिता हनीफ अब्बासी निवासी बड़वाली चौकी, रासीउद्दीन पिता मुलकान निवासी सदर बाजार, यासिन पिता हबीब खान निवासी नयापुरा, फिरोज खान पिता एहमद खान निवासी मदीनापुरा स्टेशन रोड जावरा, हरमीतसिंह पिता भजनसिंह भोलाराम उस्ताद मार्ग, दीपक पिता राजेन्द्र चौहान निवासी खेड़ीनियोक्ता नगर, स्टेशन रोड रतलाम की एक शादीशुदा महिला, सन्नी उर्फ संदीप श्रीवास निवासी सर्वाहारा नगर, जफर खान पिता अजीर खान निवासी राजूपुरा रतलाम, मनीष पिता रामसहाय निवासी दुर्गा पटेल की चाल, जनता क्वार्टर की एक महिला, लालघाटी भोपाल की एक युवती, धीरज नगर की एक युवती को गिरफ्तार किया गया है। मौके से पुलिस ने 3 फोर व्हीलर, 1 मोटरसाइकिल सहित कुछ अन्य वाहन भी जब्त किए हैं। कार्रवाई के दौरान कुछ लोग तो इतने नशे में थे कि उन्हें टांगाटोली कर गाड़ी में डालकर लाया गया। मोंटी पुरी केपास पिस्टल और कारतूस भी मिले है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved