• img-fluid

    सेना के मध्य भारत एरिया में आजादी का अमृत महोत्सव का जश्न

  • August 09, 2022

    जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर में सेना के मध्य भारत एरिया में आजादी का अमृत महोत्सव का जश्न अनोखे अंदाज में मनाया गया ,,,,मध्य भारत एरिया के रेजिमेंटल सेंटर में सेना के सिंफनी बैंड द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई जिसने एक अलग ही समां बना डाला। दरअसल आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के मौके पर सेना द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ,,,,इसी कार्यक्रमों की बेला में आज सिंफनी बैंड ने सुमधुर धुनों से सेना के जज्बे को सलाम किया और देश की आजादी में अपने प्राण न्योछावर करने वाले अमर बलिदानियो को भी नमन किया गया। इस खास पल पर सेना के सिंफनी बैंड ने देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत पश्चात और सांस्कृतिक संगीत का एक ऐसा मिश्रण पेश किया जो सबसे अलग था ।


    इस मौके पर मध्य भारत एरिया के लेफ्टिनेंट जनरल एमके दास और कलेक्टर इलैया राजा टी शामिल हुए । कार्यक्रम के दौरान सैनिकों के परिवार भी मौजूद रहे जिन्होंने सिंफनी बैंड के सदस्यों की प्रस्तुतियों को सुन उनकी हौसला अफजाई भी की। कार्यक्रम में मौजूद सेना के अधिकारियों का कहना था कि इस कार्यक्रम के जरिए देश के अमर बलिदानियों को नमन किया जा रहा है क्योंकि मिलिट्री बैंड और मिलिट्री म्यूजिक में वह ताकत होती है कि वह मुर्दे में भी जान डाल दे । देशभक्ति का यह नजारा आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों में से एक है और आगामी दिनों में भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

    Share:

    मोहर्रम के जुलूस में तीन घायल

    Tue Aug 9 , 2022
    तोपखाना में भीड़ में पुरानी रंजिश में युवक पर चाकू से हमला किया गया उज्जैन। कल रात निकास चौराहा से शुरू हुए मोहर्रम के जुलूस के दौरान भगदड़ के बीच तीन लोग घायल हो गए। इधर तोपखाना क्षेत्र में मोहर्रम की भीड़ के दौरान पुरानी रंजिश में एक युवक पर चार बदमाशों ने हमला कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved