नागदा। हजरत इमाम हुसैन की शहादत में मनाया जाने वाला चैहल्लुम पर्व का उत्साह सोमवार को नजर आया। मालवा में अपनी अलग पहचान रखने वाले चालीसवां पर निकले ताजियों का कारवां देखने के लिए शहर के साथ आसपास के क्षेत्रों से भी लोग पहुंचे।
सोमवार रात ताजियों का कारवां मैदान-ए-कर्बला पहुंचा। यहाँ ताजियों को ठंडा करने की रस्म अदायगी की गई। इमाम हुसैन की याद मेें कोई रोता तो कोई मातम मनाता नजर आया। मैदान-ए-कर्बला में नम आंखों से ताजियों को ठंडा करने की रस्म अदा की गई। इसी के साथ चालीसवें पर्व का समापन हुआ। जन्मेजय मार्ग, पुरानी नगर पालिका, चंबल मार्ग स्थित इमामबाड़े, बाबु जोनवाल के निवास के सामने, किल्कीपुरा सहित मैदान ए कर्बला आदि क्षेत्रों में छबिले लगाकर शरबत पिलाया गया। हलीम भी बांटा गया। पुराना नगर पालिका चौराहा पर सामाजिक संस्थाओं ने अखाड़ों के खलीफा, ताजिएं बनाने वाले कलाकार व बैंड पार्टियों के कलाकारों का सम्मान किया गया।
नपाध्यक्ष संतोष ओपी गेहलोत, उपाध्यक्ष सुभाषचंद्र शर्मा, जलकार्य समिति प्रभारी प्रकाश जैन, स्वच्छता समिति प्रभारी बबीता रघुवंशी, शैलेंद्र यादव, गोलू यादव, गौरव यादव ने कलाकारों का सम्मान किया। युवा नेता भूपेंद्र टटावत ने वार्ड नंबर 1 चेतनपुरा में मोहर्रम कमेटी के सदस्य एवं अखाड़े के पहलवानों को टी-शर्ट बांटी। इस अवसर पर उन्होंने अखाड़े की सलामी दिलवाकर रवाना किया। इस अवसर पर वार्ड 1 मस्जिद कमेटी और मोहर्रम कमेटी के प्रमुख सदस्यों के द्वारा भूपेंद्र टटावत का स्वागत किया गया। इस मौके पर मस्जिद के सदर अयूब मेव, हनीफ भाई, बबलू भाई, बचू भाई, युसूफ भाई, शरीफ भाई आदि मौजूद थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved