शिमला । नए साल का जश्न (new year celebration) मनाने के लिए शिमला (Shimla) जा रहे पांच दोस्तों की तेज रफ्तार वरना कार अंबाला-दिल्ली हाईवे (Ambala-Delhi Highway) स्थित कुष्ट आश्रम के पास अंबाला में कैंटर से टकरा गई। हादसा (accident) इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही कार सवार गुरुग्राम के न्यू कॉलोनी निवासी दीपक की मौत (Death) हो गई, जबकि कार चालक तुषार गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं कार सवार तीन अन्य लोग मामूली रूप से जख्मी हो गए। खास बात यह है कि हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो कि कार सवारों ने ही बनाई है।
गुरुग्राम के सेक्टर-7 निवासी घायल तुषार ने बताया कि वह न्यू कॉलोनी का रहने वाला है और पॉलिसी बाजार में काम करता है। नया साल मनाने के लिए वह अपने मामा के लड़के दीपक और अन्य तीन दोस्तों के साथ शिमला जा रहा था। एक जनवरी को ही उन्हें लौटना था। गाड़ी भी वह स्वयं ही चला रहा था।
तभी अंबाला के पास अचानक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया। इस दौरान उन्हें संभलने का मौका नहीं मिला और उनकी कार सीधे ट्रक के नीचे घुस गई, जिसमें वे बुरी तरह फंस गए थे। दूसरे दोस्तों ने उसे और दीपक को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने दीपक को मृत घोषित कर दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved