बहुचर्चित इस्लाम पटेल के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई, 10 एफआईआर थानों में है दर्ज, पूर्व में लग चुकी है रासुका, वहीं अब जिलाबदर की तैयारी – ईओडब्ल्यू भी दर्ज कर चुका है प्रकरण
इंदौर। जेल जा चुके और विभिन्न थानों में 10 से अधिक एफआईआर के चर्चित भूमाफिया इस्लाम पटेल के खिलाफ आज सुबह पुलिस, प्रशासन और निगम ने एक बड़ी कार्रवाई की और स्टार चौराहा के पास होटल पार्क के नजदीक सीलिंग की लगभग 24 हजार स्क्वेयर फीट जमीन पर बने उसके आलीशान फार्म हाउस को जमींदोज कर दिया। 30 करोड़ रुपए मूल्य की यह सीलिंग जमीन भी प्रशासन ने मुक्त कराई। मौके पर बड़े हॉल, स्वीमिंग पुल, गार्डन सहित अन्य निर्माणों पर जेसीबी चलाई गई। चर्चित भूमाफिया दीपक मद्दे के साथ भी इस्लाम ने न्याय नगर स्थित कई संस्थाओं की जमीनों की अफरा-तफरी की और कुछ वर्ष पूर्व प्रशासन रासुका की कार्रवाई भी कर चुका है, तो अब पुलिस द्वारा उसे जिलाबदर भी किया जाएगा। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देश पर एसडीएम अंशुल खरे सहित निगम की उपायुक्त श्रीमती लता अग्रवाल, भवन अधिकारी गजल खन्ना, रिमूव्हल अधिकारी अश्विन जनवदे, अश्विनी कल्याणे व अन्य के साथ पुलिस बल भी मौजूद रहा। प्रशासन ने 40 हजार स्क्वेयर फीट से अधिक के निर्माणों को जमींदोज कर दिया।
प्रशासन ने 30 करोड़ रुपए की सीलिंग जमीन इस्लाम पटेल के कब्जे से मुक्त करवाई। कई संस्थाओं की जमीनों के अलावा इस्लाम ने सीलिंग की जमीनों पर भी कब्जे किए थे। मौके पर मौौजूद एसडीएम अंशुल खरे ने बताया कि 40 हजार स्क्वेयर फीट से अधिक के निर्माण को ढहाया गया है और लगभग 24 हजार स्क्वेयर फीट सीलिंग की जमीन मुक्त कराई। यहां पर 1500 स्क्वेयर फीट के हॉल, कमरे और स्वीमिंग पुल बना था। मैरिज गार्डन के रूप में भी इसका इस्तेमाल किया जा रहा था। नगर निगम की रिमूव्हल गैंग ने इन अवैध निर्माणों को तोड़ा। यह भी उल्लेखनीय है कि ईओडब्ल्यू भी इस्लाम पटेल पर खजराना की 10 एकड़ से अधिक शहरी सीलिंग की जमीन पर अवैध कब्जे के मामले में एफआईआर दर्ज करा चुका है। इस अवैध जमीन पर पटेल नगर के नाम से कालानी काटी, जिसमें 200 से अधिक अवैध मकान भी बनवा दिए और करोड़ों रुपए कमाए भी। इतना ही नहीं दीपक मद्दे के साथ भी दिलावर, सोहराभ, जाकिर व इस्लाम पटेल ने मिलकर जमीन की अफरा-तफरी की और न्याय नगर संस्था की ही जमीनों पर सालों से कब्जे कर रखे हैं। न्याय नगर की जमीन अवैध तरीके से त्रिशला गृह निर्माण को भी बेच दी, जबकि पीडि़त सदस्य लगातार चक्ककर काट रहे हैं। जमीन के कुछ हिस्से, जो कि संस्था से अनुबंधित थे। हालांकि यह जमीन प्राधिकरण की योजना 171 में भी शामिल है। प्रशासन ने इस्लाम के खिलाफ आधा दर्जन एफआईआर दर्ज करा रखी है।
150 से ज्यादा निगमकर्मी, जेसीबी, पोकलैन के साथ पहुंचे
निगम द्वारा पहले से ही कार्रवाई की तैयारी की जा चुकी थी। आज सुबह 8 बजे खजराना थाने पर नगर निगम का रिमूवल अमला अधिकारियों के नेतृत्व में पहुंचा। करीब 150 से ज्यादा निगमकर्मियों को जेसीबी, पोकलेन और अन्य संसाधनों के साथ बुलवाया गया था। इसके अलावा खजराना थाने के साथ-साथ कई अन्य थानों का पुलिस बल और पुलिस अधिकारी भी वहां मौजूद थे
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved