img-fluid

सीएट का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 182 करोड़ रुपये

  • October 28, 2020

    मुम्बई। आरपीजी समूह की प्रमुख टायर निर्माता देशी बहुराष्ट्रीय कंपनी सीएट का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितम्बर) में 182.18 करोड़ रुपये रहा।

    कंपनी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी को गत साल की सामान अवधि के दौरान 43.64 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। आलोच्य अवधि के दौरान कंपनी की परिचालन आय साल भर पहले के 1,691.55 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,978.47 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान उसने नागपुर स्थित विनिर्माण संयंत्र के दूसरे चरण को शुरू कर लिया है। इसकी शुरुआत 24 अगस्त से की गई।

    उल्लेखनीय है कि सीएट आरपीजी समूह की प्रमुख कंपनी है। इसकी स्थापना 1924 में ट्यूरिन इटली में हुई थी। वर्तमान में सीएट भारत के प्रमुख टायर निर्माताओं में से एक है। इसकी वैश्विक बाजारों में उपस्थिति है। सीएट एक वर्ष में 165 मिलियन से अधिक टायर का उत्पादन करती है। सिएट यात्री कारों,दोपहिया वाहन,ट्रकों और बसों,हल्के वाणिज्यिक वाहनों,पृथ्वी-मूवर्स, फोर्कलिफ्ट, ट्रैक्टर तथा ऑटो-रिक्शा के लिए टायर का निर्माण करती है। सीएट टायर के संयंत्रों की वर्तमान क्षमता प्रतिदिन 800 टन से अधिक है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    एयरटेल को दूसरी तिमाही में 763 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा

    Wed Oct 28 , 2020
    मुम्बई। देश की तीसरी सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल को वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितम्बर) के दौरान 763 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है। एयरटेल के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) भारत एवं दक्षिण एशिया गोपाल विट्टल ने बयान में कहा कि दूसरी तिमाही के दौरान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved