• img-fluid

    दिल्ली कैंट में पहली बार एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर का दौरा किया सीडीएस ने

  • January 17, 2023


    नई दिल्ली । चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल (CDS) अनिल चौहान (Anil Chauhan) ने मंगलवार को पहली बार (For the First Time) नई दिल्ली के दिल्ली कैंट में (In Delhi Cantt New Delhi) एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर (NCC Republic Day Camp) का दौरा किया (Visited) ।


    सेना, नौसेना और वायु सेना के तीनों अंगों की एक टुकड़ी ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के आगमन पर उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया। इसके बाद एनसीसी कैडेट्स ने बैंड की शानदार प्रस्तुति दी। सीडीएस ने एनसीसी कैडेट्स द्वारा तैयार किए गए ‘फ्लैग एरिया’ का भी दौरा किया, जिसमें विभिन्न सामाजिक जागरूकता विषयों और सांस्कृतिक गतिविधियों को दर्शाया गया।

    कैडेट्स ने उन्हें अपने संबंधित राज्य निदेशालय विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सीडीएस ने हाल ही में पुनर्निर्मित ‘हॉल ऑफ फेम’ का भी दौरा किया, जिसमें एनसीसी के तीन विंगों के पूर्व छात्रों की तस्वीरों, मॉडल, मोटिवेशनल और अन्य विर्जुअल का एक अभिलेखीय संग्रह प्रदर्शित किया गया है। बाद में अन्य विशिष्ट अतिथियों के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ने एनसीसी सभागार में कैडेट्स द्वारा पेश किए गए एक शानदार ‘सांस्कृतिक’ कार्यक्रम को देखा। इस अवसर पर सीडीएस ने कहा, इस देश के युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और भाईचारे के गुण पैदा करने में एनसीसी का योगदान अनुकरणीय है। सीडीएस ने सामाजिक जागरूकता गतिविधियों में एनसीसी के योगदान की सराहना की।

    ‘पुनीत सागर अभियान’ का जिक्र करते हुए, जो समुद्र तटों को साफ करने और प्लास्टिक और अन्य कचरे को हटाने और रिसायकल करने की आवश्यकता और जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से शुरू किया गया, कहा, इस अभियान में अब तक लगभग 13.5 लाख एनसीसी कैडेट्स ने अभियान में भाग लिया है और लगभग 208 टन प्लास्टिक कचरा एकत्र किया है, जिसमें से 167 टन को रिसाइक्लिंग के लिए भेजा गया है। सीडीएस ने एनसीसी को राष्ट्र की नि:स्वार्थ सेवा के 75वें वर्ष के लिए बधाई दी। उन्होंने विभिन्न खेल आयोजनों में एनसीसी कैडेट्स द्वारा प्रदर्शित असाधारण प्रदर्शन की भी सराहना की।

    Share:

    कंझावला केस के आरोपी आशुतोष को मिली बेल, अदालत ने रखी ये शर्त

    Tue Jan 17 , 2023
    नई दिल्ली। कंझावला केस के आरोपी आशुतोष भारद्वाज को जमानत मिल गई है। रोहिणी कोर्ट ने 50 हजार के बेल बांड पर जमानत दी। साथ ही एक शर्त रखी है। अब बिना अदालत के इजाजत से दिल्ली से बाहर नहीं जा सकता है। कोर्ट ने कहा, ‘आरोपी सबूतों से छेड़छाड़ नहीं करेगा और गवाहों से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved