नई दिल्ली। कोरोना वारयस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत ने एक दूसरों को मदद करने का आग्रह किया। एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीडीएस बिपिन रावत ने कहा कि देश में कई आपदाएं आ चुकी हैं, जिसमें कुछ प्राकृतिक थी और कुछ मानवीय , लेकिन सभी आपदाओं से बढ़कर वायरस जनित महामारी हम सबके सामने आ खड़ी है। हम सभी को एक जुट होकर निपटन की जरूरत है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved