इंदौर। आज मतगणना (counting of votes) स्थल नेहरू स्टेडियम (Nehru Stadium) के बाहर होने वाला कांग्रेस (congress) का धरना(strike) निरस्त(canceled) कर दिया गया है। इस मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamalnath) ने राज्य निर्वाचन आयोग (state election commission) आयुक्त बीपी सिंह से बात की और उसके बाद सिंह ने आश्वासन दिया कि मतगणना स्थल पर कैमरे लगाए जा रहे हैं और उनका सीधा प्रसारण बाहर बैठे एजेंटों को दिखाया जाएगा। इसके साथ ही एआरओ की नियुक्ति भी की जाएगी।
कल शाम जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष सिंह द्वारा दोनों ही दलों के महापौर प्रत्याशियों सहित पार्षद प्रत्याशियों को नेहरू स्टेडियम में होने वाली मतगणना की व्यवस्था का अवलोकन करने के लिए बुलाया गया था। भाजपा के प्रत्याशी तो व्यवस्थाओं से संतुष्ट होकर लौट गए, लेकिन कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला, नगर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल और अन्य नेता वहीं डटे रहे। उन्होंने कहा कि अगर सभी एजेंट अंदर नहीं जा पाते हैं तो बाहर सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग दिखाई जाए और प्रत्येक कमरे में कांग्रेस का एक एआरओ भी लिया जाए। इस पर अधिकारियों ने मना कर दिया था तो कांग्रेस ने आज धरना देने की घोषणा कर दी थी।
इससे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को भी अवगत कराया तो उन्होंने राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह से बात की और कहा कि ऐसे तो मतगणना में पारदर्शिता नहीं रह पाएगी। शुक्ला ने कहा कि दोनों की बात होने के बाद हमें सीसीटीवी कैमरे का सीधा प्रसारण, एआरओ की नियुक्ति और गाइड लाइन का पालन करने का आश्वासन दिया गया है, इसलिए हमने आज का धरना समाप्त कर दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved