• img-fluid

    Ola और Uber को CCPA ने भेजा नोटिस, अनुचित व्यवहार के मामले में की कार्रवाई

  • May 20, 2022

    नई दिल्‍ली। सरकार (Government) ने बीते 10 मई को कैब प्रदाताओं के साथ हुई बैठक में चेतावनी दी थी कि अगर वे अपनी व्यवस्था में सुधार और उपभोक्ताओं(consumers) की बढ़ती शिकायतों का समाधान नहीं करती हैं, तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने ऑनलाइन कैब सेवाएं प्रदान करने वाली नामी कंपनियों ओला और उबर (Ola and Uber ) को नोटिस जारी किया है। ये कार्रवाई यात्रियों के साथ अनुचित व्यापार व्यवहार और उपभोक्ता अधिकारों के उल्लंघन करने पर की गई है।



    एक साल से मिल रहीं शिकायतें
    सीसीपीए ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में प्राधिकरण (authority) के पास बढ़ी संख्या में शिकायतें आ रही थीं। मुख्य आयुक्त निधि खरे ने कहा कि हमने ओला और उबर दोनों कंपनियों को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस पिछले एक साल से कैब सेवा प्रदाताओं के खिलाफ बढ़ती उपभोक्ता शिकायतों और अन्य अनुचित व्यापार आचरण से संबंधित हैं।

    15 दिन में देना होगा जवाब
    इस संबंध में जारी रिपोर्ट में कहा गया कि सरकार ने बीते 10 मई को कैब प्रदाताओं के साथ हुई बैठक में चेतावनी दी थी कि अगर वे अपनी व्यवस्था में सुधार और उपभोक्ताओं की बढ़ती शिकायतों का समाधान नहीं करती हैं, तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि सीसीपीए ने नोटिस का उत्तर देने के लिए ओला-उबर को 15 दिन का समय दिया है।

    Share:

    संतानों को सौंपिए अपनी नौकरी, टाटा स्टील ने कर्मचारियों को दिया यह ऑफर

    Fri May 20 , 2022
    जमशेदपुर । टाटा स्टील (Tata Steel) ने कर्मचारियों (Employees) को दिया यह ऑफर (Gave This Offer) संतानों को (To the Children) सौंपिए (Hand over) अपनी नौकरी (Your Job) । टाटा स्टील ने एक निश्चित अवधि तक (For A Certain Period) कंपनी में सेवा दे चुके (Have Served in the Company) कर्मियों के लिए (For Employees) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved