नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) (Competition Commission of India (CCI)) ने भारत (India) में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) (Artificial Intelligence (AI)) के प्रभाव का एक विस्तृत बाजार अध्ययन के लिए संस्थाओं से प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं।
सीसीआई ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि कृत्रिम मेधा और प्रतिस्पर्धा पर उसके प्रभाव पर विस्तृत बाजार अध्ययन करने के लिए एक एजेंसी की नियुक्ति करेगा। इसके लिए अनुरोध प्रस्ताव (आरएफपी) जारी करके 3 जून तक प्रस्ताव मांगे गए हैं। व्यापार निगरानी संस्था के मुताबिक तकनीकी प्रस्तुतियों के बाद वित्तीय बोली की अंतिम तिथि 28 जून तय की गई है।
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने कहा कि एआई की परिवर्तनकारी क्षमताओं में आपूर्ति व मांग बढ़ाने की क्षमता है। इसके इस्तेमाल से उत्पन्न होने वाले संभावित प्रतिस्पर्धा जोखिम चिंता का विषय हैं। ‘कृत्रिम बुद्धिमत्ता एवं प्रतिस्पर्धा’ पर प्रस्तावित बाजार अध्ययन ऐसे समय में किया जा रहा है, जब उद्योगों में एआई के बढ़ते इस्तेमाल ने बाजारों में प्रतिस्पर्धी गतिशीलता के लिए इसके निहितार्थ को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved