चंडीगढ़। कपड़ा मंत्रालय के उपक्रम भारतीय कपास निगम लिमिटेड (सीसीआई) ने चालू नए कपास सीज़न साल 2020-21 में उत्तरी क्षेत्रीय राज्यों में कपास की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू कर दी है। इन राज्यों में पंजाब, हरियाणा और राजस्थान शामिल है।
सीसीआई ने पंजाब की 21 मंडियों, हरियाणा की 17 मंडियों और राजस्थान की 30 मंडियों से कपास खरीदने का निर्णय लिया है। भारतीय कपास निगम लिमिटेड पंजाब शाखा के महाप्रबंधक नीरज कुमार ने बताया कि संगत मंडी, मौड और तपा में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू की गई।
उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में सभी 21 मंडियों में खरीद शुरू कर दी जाएगी, कपास पट्टी की शेष मंडियां, जिसमें बठिंडा, रामपुरा, भुचचो,गोनियाना, मौड, रामां, संगत, फाजिल्का, अबोहर, मानसा, बुढलाडा, बरेटा, भीखी, सरदूलगढ, मुक्तसर, गिद्दड़बाहा, मलोट, किलियांवाली, लहरागागा, तपा और जैतो मंडियां शामिल हैं। इसके लिए सभी व्यापक प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं।
इस बीच सीसीआई.ने राजस्थान में भी कपास की खरीद की शुरुआत कर दी है। सीसीआई राजस्थान में 30 मंडियों से खरीद करेगी। ज्ञात हो कि पिछले हफ्ते सीसीआई ने हरियाणा में कपास की खरीद शुरू कर दी थी। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved