• img-fluid

    सीसीआई ने एक्सिस बैंक के सिटी बैंक के खुदरा कारोबार के अधिग्रहण को दी मंजूरी

  • July 27, 2022

    नई दिल्ली। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) (Competition Commission of India (CCI)) ने सिटी बैंक (City Bank) के उपभोक्ता व्यवसायों के एक्सिस बैंक के अधिग्रहण (Axis Bank Acquisition) के 12,325 रुपये के सौदे को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही सीसीआई ने ग्रीनफॉरेस्ट न्यू एनर्जीज बिडको (Greenforest New Energies BIDCO) के टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड में हिस्सेदारी के अधिग्रहण को भी मंजूरी दे दी है। प्राधिकरण के इस मंजूरी के बाद एक्सिस बैंक-सिटी विलय सौदा अब वास्तविकता से करीब एक कदम आगे बढ़ गया है।


    सीसीआई ने मंगलवार को एक्सिस बैंक के सिटी बैंक इंडिया के भारत में खुदरा कारोबार के अधिग्रहण प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दी। आयोग ने जारी बयान में कहा कि एक्सिस बैंक द्वारा सिटी बैंक इंडिया की खुदरा कारोबार और संपत्ति के अधिग्रहण की मंजूरी दे दी गई है। सीसीआई ने बताया कि सिटी बैंक एवं एनए और सिटीकॉर्प फाइनेंस (इंडिया) लिमिटेड के उपक्रमों के अधिग्रहण को मंजूरी दी गई है, जिसमें एक्सिस बैंक द्वारा उनकी उपभोक्ता बैंकिंग गतिविधियां शामिल हैं।

    दरअसल, इस साल मार्च में निजी कर्जदाता एक्सिस बैंक ने कहा था कि वह 1.6 अरब डॉलर में सिटी इंडिया की खुदरा संपत्ति और कारोबार का अधिग्रहण करने के लिए सहमत हो गया है। एक्सिस बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) अमिताभ चौधरी ने कहा था कि इस सौदे में कोई भुगतान नहीं होगा। उन्होंने कहा था कि 12,325 करोड़ रुपये का नकद सौदे का भुगतान तभी देय होगा, जब पूरा कारोबार सिटी बैंक से स्थानांतरित हो जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी के चार दौर पूरे, 5वें दौर की बोली आज

    Wed Jul 27 , 2022
    नई दिल्ली। देश के लोगों को 5जी सर्विस (5G service available) उपलब्ध कराने की दिशा में काम तेजी से चल रहा है। दूरसंचार क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित 5जी स्पेक्ट्रम (5G spectrum) की नीलामी का पहला दिन मंगलवार शाम 6 बजे पूरा हो गया। नीलामी के पहले दिन चार दौर की बिडिंग हुई है। इसमें रिलायंस जियो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved