नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) (Central Board of Secondary Education (CBSE)) ने शनिवार को 12वीं कक्षा के नतीजे (12th class result) ऑफलाइन मोड (offline mode) में जारी कर दिये। विद्यार्थी संबंधित स्कूलों में जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।
सीबीएसई प्रवक्ता रमा शर्मा ने बताया कि स्कूलों में छात्रों की परफॉर्मेंस भेजी जा रही है। उन्होंने कहा कि सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के पार्ट-1 के नतीजे स्कूलों को भेजना शुरू कर दिए हैं। छात्र परिणाम के लिए अपने संबंधित स्कूलों से संपर्क कर सकते हैं।
बोर्ड ने निर्णय किया था कि टर्म-1 का परिणाम उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के रूप में जारी किया जाएगा और परीक्षा में बैठने वाले किसी भी छात्र को पास या फेल नहीं कहा जाएगा। 10वीं और 12वीं कक्षा का अंतिम परिणाम बोर्ड द्वारा टर्म-2 की परीक्षा समाप्त होने के बाद जारी किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि 12वीं कक्षा की टर्म-1 की परीक्षा 1 से 22 दिसंबर, 2021 तक देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved