नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) (Central Board of Secondary Education (CBSE)) ने सोमवार को प्रथम सत्र की बोर्ड परीक्षाओं (first semester board exams) का कार्यक्रम घोषित कर दिया। 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 30 नवंबर से शुरू होकर 11 दिसंबर तक चलेंगी, जबकि 12वीं की परीक्षाएं एक से 22 दिसंबर तक होंगी।
सीबीएसई ने सोमवार को 10वीं और 12वीं की टर्म-1 बोर्ड परीक्षा 2021-22 की डेटशीट जारी कर दी। यह परीक्षाएं वस्तुनिष्ठ प्रकार की होंगी और ऑफलाइन आयोजित की जाएंगी। टर्म-2 की परीक्षाएं मार्च-अप्रैल में होंगी। परीक्षाएं सर्दियों के कारण सुबह 10:30 के स्थान पर 11:30 से शुरू होंगी। 90 मिनट की परीक्षा दोपहर एक बजे तक होगी।
10वीं कक्षा का परीक्षा कार्यक्रम
30 नवंबर को सोशल साइंस की पहली परीक्षा होगी। इसके बाद 2 दिसंबर को विज्ञान, 3 दिसंबर को गृह विज्ञान, 4 दिसंबर को गणित (बेसिक/स्टेंडर्ड), 8 दिसंबर को कम्प्यूटर एप्लिकेशन, 9 दिसंबर को हिन्दी (ए और बी) और 11 दिसंबर को अंग्रेजी (भाषा और साहित्य) की अंतिम परीक्षा होगी।
12वीं कक्षा का परीक्षा कार्यक्रम
एक दिसंबर को समाजशास्त्र, तीन दिसंबर को अंग्रेजी (कोर), छह दिसंबर को गणित, सात दिसंबर को शारीरिक शिक्षा, आठ दिसंबर को बिजनेस स्टडीज, नौ दिसंबर को भूगोल, 10 दिसंबर को भौतिकी, 11 दिसंबर को मनोविज्ञान, 13 दिसंबर को अकाउंटेंसी, 14 दिसंबर को रसायन विज्ञान, 15 दिसंबर को अर्थशास्त्र, 16 दिसंबर को हिंदी, 17 दिसंबर को राजनीति विज्ञान, 18 दिसंबर को जीवविज्ञान, 20 दिसंबर को इतिहास, 21 दिसंबर को कम्प्यूटर साइंस और 22 दिसंबर को गृह विज्ञान की परीक्षा होगी।
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा कि लघु (माइनर) विषयों की डेट शीट अलग से स्कूलों को भेजी जाएगी। इन विषयों की परीक्षाएं बोर्ड के प्रश्नपत्रों के साथ स्कूलों द्वारा ही आयोजित की जाएंगी। कक्षा 12 के लिए 16 नवंबर और कक्षा 10 के लिए 17 नवंबर से लघु विषयों की परीक्षाएं शुरू होंगी। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved