डेस्क। CBSE ने आज दिल्ली (Delhi) और राजस्थान (Rajasthan) के 27 स्कूलों (Schools) के खिलाफ नोटिस (Notice) जारी किया है। ये स्कूल बोर्ड के संबद्धता मानदंडों (Affiliation Criteria) का उल्लंघन (Violation) कर रहे थे। हाल ही में बोर्ड की टीमों ने इन स्कूलों को औचक निरीक्षण किया था। सीबीएसई सचिव ने कहा कि संबद्धता मानदंडों का उल्लंघन करने वाले छात्रों के ‘डमी नामांकन’ (‘Dummy Enrollment’) के लिए 27 स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
बोर्ड ‘डमी स्कूलों’ के मामले में गैर-अनुपालन के दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर भी विचार कर रहा है। सीबीएसई ने यह कदम “डमी स्कूल” की समस्या की जांच के लिए इन स्कूलों का औचक निरीक्षण करने के बाद उठाया गया।
सीबीएसई सचिव हिमांशु गुप्ता ने कहा, “निरीक्षण किए गए अधिकांश स्कूलों में छात्रों की असल अटेंडेंस के रिकॉर्ड से अधिक छात्रों को नामांकित करके बोर्ड के संबद्धता नियमों का उल्लंघन होना पाया गया, जिससे प्रभावी रूप से ‘डमी’ नामांकन हो गया। इसके अलावा, स्कूल बोर्ड के बुनियादी ढाँचे के मानदंडों का उल्लंघन करते पाए गए।”
उन्होंने कहा, “सीबीएसई ने इन गंभीर उल्लंघनों का संज्ञान लिया है और दोषी स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किए जा रहे हैं। दोषी पाए जाने वाले स्कूलों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर भी विचार किया जा रहा है।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved