करियर बड़ी खबर

CBSE Board 12वीं और 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, यहां चेक करें अपना परिणाम

नई दिल्ली। 12वीं के बाद सीबीएसई 10वीं रिजल्ट जारी कर दिया गया है। सीबीएसई 10वीं और 12वीं दोनों रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in और cbse.gov.in पर जाकर चेक किए जा सकते हैं। इसके अलावा डिजिलॉकर (digilocker cbse result) से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 93.60 फीसदी रहा। पिछले साल से रिजल्ट 0.48 फीसदी अधिक रहा। पिछले साल 10वीं में 93.12 फीसदी बच्चे पास हुए थे। जबकि सीबीएसई 12वीं में इस वर्ष 87.98 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। 12वीं में इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। लड़कियों का पास प्रतिशत 91.52 रहा।


जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 85.12 फीसदी रहा। लड़कों के मुकाबले 6.40 फीसदी ज्यादा लड़कियां पास हुई हैं। देश भर में त्रिवेंद्रम सबसे आगे है। यहां का पास प्रतिशत 99.91 है। दिल्ली वेस्ट का पास 95.64 प्रतिशत रहा। दिल्ली वेस्ट में 95.64 प्रतिशत और  दिल्ली ईस्ट में 94.51 प्रतिशत बच्चे पास हुए। सीबीएसई इस बार भी10वीं और 12वीं के टॉपरों की लिस्ट जारी नहीं कर रहा है। अनहेल्दी कॉम्पिटिशन से बचने के लिए बोर्ड ऐसा कर रहा है। कुछ सालों से बोर्ड ने टॉपरों की लिस्ट जारी करना बंद कर दिया है। बता दें कि वर्ष 2023 की 10वीं की परीक्षा में कुल 93.12 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे। लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा था। लड़कियां 94.25 फीसदी और लड़के 92.72 फीसदी पास हुए थे। पिछले साल सीबीएसई 10वीं और 12वीं दोनों रिजल्ट में त्रिवेन्द्रम रीजन टॉप पर रहा था।

Share:

Next Post

मरीज की बीमारी की वजह ग्रह-नक्षत्र... पीड़ा का भी इलाज करते हैं पेड़-पौधे और जड़ी-बूटियां

Mon May 13 , 2024
महाविद्यालय में नवग्रह के बाद अब नक्षत्र वाटिका बनाने की तैयारी एक एकड़ के औषधीय उद्यान में पहले से नवग्रह वाटिका इंदौर, प्रदीप मिश्रा । दुर्लभ औषधीय वनस्पति (rare medicinal plants) और जड़ी-बूटियों (herbs) के खजाने से भरपूर औषधीय उद्यान (medicinal garden) में आष्टांग आयुर्वेदिक कॉलेज (Ashtanga Ayurvedic College) अब 27 नक्षत्रों से सम्बंधित पेड़-पौधों […]