img-fluid

CBIC ने भारतीय सीमा शुल्क के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों से लोगों को सतर्क किया

June 17, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) (Central Board of Indirect Taxes and Customs – CBIC) ने जनता से भारतीय सीमा शुल्क विभाग (Indian Customs Department) के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों से सतर्क रहने को कहा है। सीबीआईसी ने इसके लिए जागरुकता अभियान भी चलाया है।


वित्त मंत्रालय ने रविवार को जारी बयान में कहा कि समाचार पोर्टल और सोशल मीडिया मंचों के माध्यम से विभिन्न घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें फर्जी व्यक्तियों ने सीमा शुल्क अधिकारी बनकर देशभर में जनता से उनकी गाढ़ी कमाई ठगी गई है। सीबीआईसी ने जनता से भारतीय सीमा शुल्क विभाग के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों से सतर्क रहने को कहा है।

ये धोखाधड़ी मुख्य रूप से फोन कॉल या एसएमएस जैसे डिजिटल माध्यमों का उपयोग करके की जाती है। इसको अंजाम देने वालों का मकसद तुरंत दंडात्मक कार्रवाई के ‘कथित’ डर दिखाकर पैसा ऐंठने पर केंद्रित होती है। सीबीआईसी ने जन जागरुकता के माध्यम से इस तरह की धोखाधड़ी का मुकाबला करने के लिए जागरुकता अभियान चलाया है, जिसमें समाचार पत्रों में विज्ञापन, आम जनता के लिए एसएमएस, ई-मेल और सोशल मीडिया अभियान के अलावा सीबीआईसी के क्षेत्रीय कार्यालयों में जागरुकता अभियान शामिल है।

Share:

T-20 World Cup : ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को 5 विकेट से हराया

Mon Jun 17 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) के 35वें मैच में रविवार को ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने स्कॉटलैंड (Scotland) को पांच विकेट (beat five wickets) से हरा दिया। इस हार के साथ स्कॉटलैंड का सफर खत्म हो गया। ऑस्ट्रेलिया पहले ही सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर चुका है। वह फिलहाल अंक तालिका में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved