• img-fluid

    सोनाली डेथ केस की जांच करेगी CBI? गोवा CM ने कहा- सरकार को कोई आपत्ति नहीं

  • August 28, 2022


    पणजी: सोनाली फोगाट की मौत के मामले में गोवा पुलिस ने आज 3 आरोपियों को मापुसा कोर्ट में पेश किया. पुलिस ने आरोपियों के लिए रिमांड की मांग की है. इन आरोपियों में कर्ली क्लब के ऑनर एडविन नुनेस, ड्रग्स पेडलर दत्ताप्रसाद गोआंकरी और रामा मांदरेकर शामिल हैं. अंजुना थाना पुलिस की ओर से एपीपी श्रुति बोडके पेश हुईं. इससे पहले अदालत ने सोनाली फोगाट के पीएम सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह को 10 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया था.

    इस बीच गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि सभी औपचारिकताओं के बाद अगर जरूरत पड़ी तो इस मामले को आज सीबीाई को सौंप देंगे. सरकार को इसमें कोई आपत्ति नहीं है. मामले को सीबीआई को सौंपे जाने की खबरों के बीच सोनाली के परिवार की ओर से प्रतिक्रिया आई है. हिसार से रिंकू ढाका ने कहा है कि केस को सीबीआई को सौंपे जाने से हम खुश हैं. कम से कम अब हमें न्याय मिल जाएगा.

    बता दें कि शनिवार को बीजेपी नेता सोनाली के घरवालों ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की थी. उन्होंने मांग की थी इस सोनाली फोगाट की मौत के मामले की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) से कराई जाए. इसको लेकर सीएम खट्टर की ओर से परिवार को आश्वासन भी दिया गया था. कहा गया था कि हरियाणा सरकार गोवा सरकार को चिट्ठी लिखेगी.

    5वां आरोपी भी ड्रेग पेडलर
    सोनाली फोगाट की मौत के मामले में जिस 5वें आरोपी रामा मांदरेकर की गिरफ्तारी हुई थी, उसने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि वह इस मामले में पहले ही गिरफ्तार किए गए दत्ता प्रसाद को ड्रग्स सप्लाई करता था, जिसने सुधीर सांगवान को ड्रग्स बेचा था. कर्ली क्लब के मालिक को गिरफ्तार करने से पहले पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिवार के आरोपों के बाद सुधीर और सुखबिंदर को गिरफ्तार किया था. सुधीर सांगवान और सुखविंदर वासी फोगाट के साथ 22 अगस्त को गोवा पहुंचे थे. दरअसल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि सोनाली के शरीर पर चोट के कई निशान थे.


    गोवा पुलिस ने जब्त की CCTV फुटेज
    गोवा पुलिस ने एक सीसीटीवी फुटेज भी जब्त किया है, जिसमें सुधीर बोटल से सोनाली को कुछ पिलाता हुआ दिखाई दे रहा है, लेकिन टिक टॉक स्टार बार-बार उसे रोक रही हैं, वे वो पदार्थ पीने से बच रही हैं. अब पुलिस को शक है कि ये पदार्थ MDMA ड्रग है जो सोनाली को दिया जा रहा है. इस बात की पुष्टि करने के लिए केमिकल जांच करवाने की बात कही जा रही है.

    पुलिस ने 2 ग्राम ड्रग्स बरामद की
    सोनाली फोगाट डेथ केस में पुलिस बारीकी से जांच कर रही है. इसमें खुलासा हुआ है कि ड्रग पेडलर ने सुखविंदर को होटल में MDMA दिया था. सुखविंदर ने ड्रग्स को टॉयलेट में छिपाया था. पुलिस ने 2 ग्राम ड्र्ग्स बरामद कर ली है.

    अंजुना थाने में कर्ली क्लब के मालिक से पूछताछ
    गोवा पुलिस ने बताया कि अब तक 20-25 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं. इसमें कर्ली रेस्टोरेंट के कर्मचारी भी शामिल हैं. अंजुना थाने में पुलिस कर्ली क्लब के मालिक से पूछताछ कर रही है. वहीं आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर को कोर्ट ने 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

    ‘सोनाली को कोई न कोई पदार्थ दिया गया’
    आईजी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने कहा था कि सोनाली फोगाट के भाई की शिकायत के बाद हमने हत्या का मुकदमा दर्ज किया था और हमने सभी के बयान लिए और उन जगहों का दौरा किया जहां वे गए थे, आरोपियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया, पूछताछ में हमने पाया कि सोनाली फोगाट को जबरदस्ती कोई न कोई पदार्थ दिया गया था.

    42 साल की उम्र में सोनाली फोगाट का निधन
    गोवा पुलिस ने मंगलवार को बताया था कि 42 साल की सोनाली की मौत हार्ट अटैक से हुई है. हालांकि सोनाली फोगाट की बहन ने उनकी मौत को साजिश करार दिया था.

    Share:

    Asia Cup 2022: बाबर आजम ही नहीं पाकिस्तान के इन 5 प्लेयर्स से भी बचकर रहे टीम इंडिया

    Sun Aug 28 , 2022
    नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त यानी रविवार को महाजंग होने वाली है. एशिया कप 2022 में दोनों टीमों का यह पहला मुकाबला होगा, ऐसे में हर किसी की नज़रें इस बात पर टिकी हैं. टी-20 वर्ल्डकप 2021 में टीम इंडिया को पाकिस्तान से हार मिली थी, ऐसे में अब बदले का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved