मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड कांड में सीबीआई की टीम ने अब मुंबई की प्राइवेट कूपर अस्पताल पर कानूनी शिकंजा कस दिया है। सनद रहे इसी कूपर अस्पताल में ही आनन-फानन में आधी रात को सुशांत सिंह राजपूत के शव का पोस्टमार्टम किया गया था, जिसमें काफी खामियां सामने आई है। बता दें कि सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी मौत का टाइम भी नहीं लिखा गया था, जिसको लेकर काफी सवाल खड़े हो गए हैं। साथ ही कई और ऐसी पेचिदिया पीएम रिपोर्ट में है जो किसी के गले नहीं उतर रही हैं। सीबीआई की टीम तकरीबन आधे घंटे तक कूपर अस्पताल के डॉक्टरों और मरचुरी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से पूरी जानकारी लेने के बाद समाचार लिखने से थोड़ी देर पहले ही मुंबई के डीआरडीओ गेस्ट हाउस के लिए निकली है । सीबीआई टीम के साथ मुंबई पुलिस की एक टीम पीछे-पीछे चल रही है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई कूपर अस्पताल से दो महत्वपूर्ण फाइलें भी अपने साथ ले गई है। माना जा रहा है कि इन्हीं फाइलों में सुशांत सिंह राजपूत के पोस्टमार्टम के सारे रिकॉर्ड मौजूद हैं।
संदिग्ध संदीप सिंह और एंबुलेंस के ड्राइवर के बीच 3 दिन में 4 बार फोन पर हुई बात
दूसरी तरफ सुशांत सिंह के पुराने संदिग्ध दोस्त संदीप सिंह और एंबुलेंस के ड्राइवर अक्षय के बीच 14 से 16 जून के बीच 4 बार फोन पर बात करने की बात सामने आई है, लेकिन एक निजी न्यूज चैनल द्वारा पूछे जाने पर एंबुलेंस के ड्राइवर ने बातचीत करने से साफ साफ करते हुए पकड़ा गया है। उसका झूठ भी बेनकाब हो गया है। मोबाइल रिकॉर्ड में संदीप ने ड्राइवर अक्षय से 14 जून को तीन बार बात की थी एवं 16 जून को एक बार बात हुई थी। सीबीआई की टीम सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पीठानी और रसोईया नीरज से एक बार फिर पूछताछ करने वाली है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved