img-fluid

NEET पेपर लीक मामले में CBI का बड़ा एक्शन, AIIMS के चार डॉक्टरों को किया गिरफ्तार

July 18, 2024

नई दिल्ली: NEET पेपर लीक मामले (NEET paper leak case) में सीबीआई ने पटना एम्स के चार डॉक्टरों (Four doctors of AIIMS Patna) करन जैन, कुमार शानू, राहुल आनंद और चन्दन सिंह (Karan Jain, Kumar Sanu, Rahul Anand and Chandan Singh) को गिरफ्तार किया है. इन चारों डॉक्टरों पर आरोप है कि ये चारों पेपर सॉल्व कर रहे थे. अभीये चारों एम्स में MBBS स्टूडेंट हैं. पेपर लीक के आरोपी पकंज ने चारों डॉक्टरों को पेपर सॉल्व करने के लिए दिए थे.


एमबीबीएस थर्ड ईयर स्टूडेंट आरोपी चंदन सिंह, कुमार शानू और राहुल आनंद के साथ सीबीआई ने सेकेंड ईयर स्टूडेंट करण जैन को भी हिरासत में लिया है. इनमें चंदन सिंह सिवान का, कुमार शानू पटना का, राहुल आनंद धनबाद और करण जैन अररिया का रहने वाला है. सीबीआई की टीम कल दोपहर में पटना एम्स पहली बार पहुंची थी. पहली बार में सीबीआई अपने साथ चंदन सिंह को ले गई. दूसरी बार शाम 6 बजे कुमार शानू और राहुल आनंद को अपने साथ ले गई. गिरफ्तार सभी आरोपियों को सीबीआई ने पटना की अदालत में पेश कर रिमांड मांगी है.

Share:

MP में सरकार की अनुमति के बिना CBI नहीं कर पाएगी जांच, नोटिफिकेशन जारी

Thu Jul 18 , 2024
भोपाल: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बाद अब मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में भी सीबीआई को जांच के लिए राज्य सरकार की अनुमति लेनी होगी. मध्यप्रदेश के गृह विभाग Home Department of Madhya Pradesh() ने इस संबंध में गजट नोटिफिकेशन जारी किया है. यह नोटिफिकेशन 1 जुलाई से ही प्रभावी माना जाएगा. नोटिफिकेशन के मुताबिक, केंद्रीय […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved