नई दिल्ली । दिल्ली के उपमुख्यमंत्री (Delhi Deputy Chief Minister) मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को सोमवार को सीबीआई (CBI) ने पूछताछ के लिए (For Questioning) बुलाया (Summons)। इसकी जानकारी खुद मनीष सिसोदिया ने एक ट्वीट के माध्यम से दी। पिछले करीब 2 महीनों से दिल्ली सरकार की नई शराब नीति को लेकर प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई ने कई जगहों पर छापेमारी की है। कुछ दिन पहले ही मनीष सिसोदिया के करीबी समीर महेंद्रू को ईडी ने गिरफ्तार किया था।
सीबीआई ने आबकारी नीति घोटाला मामले में पूछताछ के लिए सिसोदिया को सोमवार सुबह 11 बजे अपने मुख्यालय में तलब किया है।सीबीआई द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा, “मेरे घर पर 14 घंटे CBI रेड कराई, कुछ नहीं निकला। मेरा बैंक लॉकर तलाशा, उसमें कुछ नहीं निकला। मेरे गांव में इन्हें कुछ नहीं मिला। अब इन्होंने कल 11 बजे मुझे CBI मुख्यालय बुलाया है। मैं जाऊंगा और पूरा सहयोग करूंगा। सत्यमेव जयते।”
इसके बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने उनकी तुलना स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह से की और इसे आजादी की दूसरी लड़ाई करार दिया। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने सीबीआई के समन के बारे में सिसोदिया के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा, जेल की सलाखों और फांसी की धमकी भगत सिंह की भावना को कभी नहीं रोक सकी। यह आजादी की दूसरी लड़ाई है। मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन हैं आज के भगत सिंह। केजरीवाल ने ट्वीट में आगे कहा, 75 साल बाद एक शिक्षा मंत्री ऐसा आया जो बेहतर शिक्षा से गरीबों को उम्मीद दे रहा है। करोड़ों लोगों की दुआएं आपके साथ हैं।
इस बीच, एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि- दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने कल पूछताछ के लिए तलब किया है। मैं यह विश्वास और जिम्मेदारी के साथ कह सकता हूं कि हम सभी निश्चित हैं कि उन्हें भाजपा के इशारे पर सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा- सीबीआई ने कल मनीष सिसोदिया को तलब किया है। यह पूरी साजिश पूर्व नियोजित और सुनियोजित है। सीबीआई के समन का आबकारी से कोई लेना-देना नहीं है, वह उन्हें अपने कार्यालय में बुलाएंगे और गिरफ्तार करेंगे।
उन्होंने आरोप लगाया कि, सीबीआई-ईडी ने अब तक देश भर में 500 स्थानों पर छापेमारी की है। उन्हें सबूत का एक भी कतरा नहीं मिला है। आप के प्रवक्ता ने कहा, सीबीआई सिसोदिया को गुजरात में उनके निर्धारित महीने भर के कार्यक्रमों को रोकने के लिए गिरफ्तार करेगी, लेकिन मैं भाजपा को स्पष्ट करना चाहता हूं कि आप अपनी रणनीति से बेपरवाह आपके सामने खड़ी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved