img-fluid

TMC सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ CBI ने शुरू की जांच, बढ़ सकती हैं मुश्किलें!

November 25, 2023

नई दिल्ली: सवाल के बदले पैसा मामले में तृणमूल कांग्रेस से लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा (Lok Sabha MP Mahua Moitra) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. अब इस मामले की सीबीआई ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी (CBI started preliminary investigation) है. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसी ने एंटी करप्शन लोकपाल (Anti Corruption Ombudsman) के निर्देश पर महुआ मोइत्रा के खिलाफ प्रारंभिक जांच दर्ज की है. महुआ मोइत्रा पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया है कि टीएमसी सांसद ने सवाल पूछने के लिए व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी से रिश्वत ली थी.

बीजेपी सांसद ने इस पूरे मामले की शिकायत एंटी करप्शन लोकपाल से भी की थी. सांसद ने मोइत्रा पर आर्थिक लाभ के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने का आरोप भी लगाया है. फिलहाल लोकसभा की एथिक्स कमेटी मोइत्रा पर लगे इस गंभीर आरोपों की जांच कर रही है. हाल ही में कमेटी ने मोइत्रा से इस मामले में पूछताछ भी की थी.

सीबीआई अब इस मामले की प्रारंभिक जांच में यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि क्या टीएमसी सांसद पर लगे आरोप पूरी तरह से जांच के योग्य हैं या नहीं. इस दौरान यदि सीबीआई को टीएमसी सांसद के खिलाफ सबूत मिलते हैं तो फिर सीबीआई पूरी तरह से इस जांच में शामिल हो जाएगी और मामले को प्राथमिकी में बदल सकती है.


बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया है कि मोइत्रा ने उपहार के बदले हीरानंदानी के इशारे पर अडाणी ग्रुप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने के लिए संसद में सवाल पूछने का आरोप लगाया था. दूसरी ओर से टीएमसी सांसद ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया है. उनका दावा है कि उन्होंने जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि उन्होंने अडाणी ग्रुप से जुड़े सौदे पर सवाल उठाए थे. इस मामले में दो नवंबर को महुआ मोइत्रा लोकसभा की एथिक्स कमेटी के सामने पेश हुई थीं. महुआ मोइत्रा करीब डेढ़ घंटे तक कमेटी के सवालों का जवाब देती रही. इस दौरान उन्होंने आरोपों का खंडन किया. बैठक में गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय की रिपोर्ट पर चर्चा हुई थी.

जानकारी के मुताबिक, मोइत्रा ने कमेटी के सामने अपनी दलील देते हुए कहा कि उनकी निजी जिंदगी को मुद्दा बनाया जा रहा है. सांसद ने कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है. इस बीच कुछ सांसदों ने कहा कि यहां पर्सनल लाइफ की चर्चा नहीं हो रही है बल्कि आप पर आरोप है कि आपने संसदीय अधिकारों का गलत इस्तेमाल किया है.

Share:

कोच्चि की CUSAT यूनिवर्सिटी में मची भगदड़, 4 छात्रों की मौत, कई घायल

Sat Nov 25 , 2023
कोच्चि: केरल के कोच्चि (Kochi, Kerala) की CUSAT यूनिवर्सिटी (CUSAT University) में भगदड़ जैसी स्थिति हो गई. स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज (Health Minister Veena George) के अनुसार, चार छात्रों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. यह दुर्घटना निखिता गांधी के एक संगीत समारोह (concert) के दौरान हुई, जो परिसर के ओपन-एयर ऑडिटोरियम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved