img-fluid

कोलकाता कांड के आरोपी संजय रॉय के लिए CBI ने मांगी सजा-ए-मौत, कोर्ट इस दिन सुनाएगा फैसला

January 09, 2025

नई दिल्ली: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (RG Kar Medical College and Hospital, Kolkata) में हुए लेडी डॉक्टर रेप-मर्डर केस (lady doctor rape-murder case) में चल रही सुनवाई गुरुवार को समाप्त हो गई. कोलकाता के सियालदह कोर्ट में इस मामले की सुनवाई चल रही थी. अब कोर्ट 18 जनवरी को इस मामले में अपना फैसला सुनाएगा. सीबीआई ने इस केस में गिरफ्तार एक मात्र आरोपी संजय रॉय (Accused Sanjay Roy) के लिए मौत की सजा की मांग की है.

इस जघन्य कांड में सीबीआई की भूमिका को लेकर कोलकाता के डॉक्टर लगातार प्रदर्शन करते रहे हैं. डॉक्टरों ने सीबीआई पर जांच में अनावश्यक देरी करने और अपराधियों को बचाने के लिए पुलिस के साथ मिलीभगत करने का सनसनीखेज आरोप लगाया था. इसके साथ ही केंद्रीय एजेंसी से जांच में तेजी लाने की मांग की थी. ऐसे में कोर्ट के फैसले पर सबकी नजर है.

अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिर्बान दास की अदालत में इस मामले में की सुनवाई चली है. इस दौरान मुख्य आरोपी संजय रॉय ने साजिशकर्ता के तौर पर कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल और स्पेशल डिप्टी कमिश्नर (डिटेक्टिव डिपार्टमेंट) का नाम लिया था. उसका कहना था कि उसे इस केस में साजिश के तहत फंसाया गया है. वो पूरी तरह निर्दोष है.


मुख्य आरोपी संजय रॉय ने कोर्ट में कहा था, “मैंने बलात्कार और हत्या नहीं की है. मैं निर्दोष हूं. मुझे फंसाया गया है. सरकार ने मुझे फंसाया है. उन्होंने मुझे चुप रहने की धमकी दी है. मेरे विभाग (कोलकाता पुलिस) ने मुझे धमकाया है.” हालांकि, केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में संजय रॉय को ही असली अपराधी बताया है. इस केस को गैंगरेप की बजाए रेप ही बताया गया है.

सीबीआई की चार्जशीट के अनुसार सिविक वालंटियर संजय रॉय ने ही वारदात को अंजाम दिया है. पीड़िता से लिए गया सीमन का सैंपल उससे मैच हो चुका है. सीबीआई का दावा है कि सीएफएसएल रिपोर्ट से पुष्टि हो गई है कि सीमन संजय रॉय का है. कई भौतिक साक्ष्य, परिस्थितिजन्य साक्ष्य, फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर साबित होता है कि इस वारदात को संजय ने अकेले ही अंजाम दिया है.

इस चार्जशीट में यह भी उल्लेख किया गया है कि 9 अगस्त को क्राइम सीन से मिले छोटे बाल को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया था. रिपोर्ट में ये बाल संजय रॉय के बताए गए हैं. इस घटना के 24 घंटे के भीतर ही कोलकाता पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. इस तरह से देखा जाए तो जो बात कोलकाता पुलिस ने करीब पहले ही कही थी, वही बात बाद में सीबीआई ने कही है.

करीब 100 गवाहों, 12 पॉलीग्राफ टेस्ट, सीसीटीवी कैमरों, फॉरेंसिक रिपोर्ट, मोबाइल की कॉल डिटेल और लोकेशन, ईयरफोन और आरोपी के बयान के बाद चार्जशीट फाइल की गई थी. इसमें सीबीआई ने भी ये साफ कर दिया थी कि ट्रेनी जूनियर डॉक्टर के साथ रेप हुआ था, ना कि गैंगरेप. सीबीआई की इस चार्जशीट के मुताबिक, इस केस को सुलझाने में तीन चीजें सबसे अहम साबित हुई हैं.

इनमें पहली, सेमिनार रूम के बाहर सीसीटीवी कैमरे से मिली तस्वीरें हैं. इन तस्वीरों में 9 अगस्त की सुबह 4 बजे संजय रॉय सेमिनार हॉल के अंदर जाता दिखाई देता है. आधे घंटे बाद वो बाहर निकल जाता है. इस दौरान सेमिनार हॉल में संजय के अलावा ना और कोई दूसरा गया, न बाहर आया. दूसरी, सेमिनार हॉल से मिला संजय रॉय का मोबाइल का ईयरफोन. जो उसके ब्लूटूथ से कनेक्ट हुआ था.

तीसरी, सबसे अहम चीज फॉरेंसिक रिपोर्ट थी. ट्रेनी जूनियर डॉक्टर के नाखुन में मिले खून से संजय का डीएनए मैच कर गया. इसके अलावा सीमन का डीएनए भी संजय से मैच कर गया था. प्राइवेट पार्ट से भी संजय का ही डीएनए सैंपल मिला था. चार्जशीट के मुताबिक, वारदात वाली रात संजय ने काफी शराब पी रखी थी. नशे में वो तड़के चार बजे अस्पताल के तीसरी मंजिल पर पहुंचा था.

Share:

Truth revealed about the Tirupati accident

Thu Jan 9 , 2025
Hyderabad: A stampede broke out while taking tokens for special darshan at the Venkateshwara Swamy temple in Tirupati, the temple city of Andhra Pradesh. During this chaos, more than 4 thousand devotees got caught in it. According to the information received so far, about 6 people died in the stampede due to overcrowding and “administration’s […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved