• img-fluid

    सीबीआई ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री देशमुख के सीए के परिसरों में तलाशी ली

  • February 12, 2022


    मुंबई। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने धन शोधन मामले (Money Laundering Case) में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री (Former Maharashtra Home Minister) अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) के चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) के परिसरों पर छापेमारी की है (Searches Premises)।


    एक सूत्र ने बताया कि सीबीआई के अधिकारी शुक्रवार रात मुंबई पहुंचे और शनिवार की सुबह तलाशी अभियान शुरू किया गया। सूत्र ने कहा, नागपुर और मुंबई में 12 स्थानों पर तलाशी ली गई। हमने सीए के बयान दर्ज किए हैं।

    21 अप्रैल, 2021 को सीबीआई ने देशमुख के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी और जांच शुरू की थी। अब इस एफआईआर के सिलसिले में छापेमारी की जा रही है।

    सूत्र ने कहा कि वे पिछले तीन साल के वित्तीय लेनदेन की जांच कर रहे हैं। टीम देशमुख के बिजनेस डीलिंग (व्यावसायिक सौदे) की भी जानकारी जुटा रही है। सीबीआई देशमुख के व्यापारिक सहयोगियों के बारे में जानना चाहती है। उनके बीच किए गए लेनदेन को टीम द्वारा स्कैन किया जाएगा।

    अधिकारियों की कथित पोस्टिंग और स्थानांतरण से संबंधित 100 करोड़ रुपये के पीएमएलए मामले में 1 नवंबर, 2021 को देशमुख को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया था। देशमुख फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।

    Share:

    भारत ने ट्विटर को तहरीक-ए-तालिबान इंडिया का अकांउट बंद करने के लिए कहा

    Sat Feb 12 , 2022
    नयी दिल्ली । भारत (India) ने ट्विटर (Twitter) से आग्रह किया (Requests) है कि वह नवगठित (Newly Formed) तहरीक-ए -तालिबान इंडिया (Tehreek-e-Taliban India) का अकांउट (Account) बंद कर दे (Shut Down) । तहरीक-ए -तालिबान इंडिया ने ही ट्वीट करके यह कहा है कि ट्विटर को पुलिस का यह आग्रह मिला है कि उसके ट्वीट भारत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved