• img-fluid

    CBI ने दर्ज की FIR, सिसोदिया अरेस्ट-केजरीवाल से पूछताछ; जानें शराब घोटाले में अब तक क्या-क्या हुआ

  • October 05, 2023

    नई दिल्ली: दिल्ली की शराब नीति घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ईडी की रडार पर पार्टी के कई बड़े नेता हैं. मनीष सिसोदिया के बाद अब ईडी ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. ED ने सबसे पहले संजय सिंह के घर बुधवार सुबह छापा मारा और उनसे 11 घंटे तक उनसे पूछताछ की. उसके बाद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया.

    घर से निकलने से पहले संजय सिंह ने अपनी मां के पैर छुए और उनका आशीर्वाद लिया. आज ED राउज एवेन्यू कोर्ट में संजय सिंह को पेश करेगी. संजय सिंह को अपनी गिरफ्तारी का अंदाजा शायद पहले से था. लिहाजा उन्होंने अपना बयान भी पहले रिकॉर्ड किया और इसे सरकार की हताशा का संकेत बताया.

    शराब घोटाले में ED और CBI कर रही है जांच
    शराब घोटाले की जांच सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दोनों कर रहे हैं. सीबीआई शराब नीति में अनियमितता और भ्रष्टाचार को लेकर जांच कर रही है, वहीं ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से मामले की जांच कर रही है. मनी लांड्रिंग मामले में सीबीआई ने लंबी पूछताछ के बाद AAP नेता मनीष सिसोदिया को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.


    शराब घोटाले में अब तक क्या-क्या हुआ

    • अगस्त 2022- सीबीआई ने केस दर्ज किया
    • 23 अगस्त 2022- ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया
    • सितंबर 2022- आरोपी विजय नायर की गिरफ्तारी
    • नवंबर 2022- सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल की
    • फरवरी 2023- मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी
    • अप्रैल 2023- सीएम केजरीवाल से सीबीआई की पूछताछ
    • अक्टूबर 2023- संजय सिंह की गिरफ्तारी

    आखिर क्या है शराब घोटाला जो AAP के लिए परेशानी का सबब बना
    दरअसल मार्च 2021 में मनीष सिसोदिया ने नई एक्साइज पॉलिसी का ऐलान किया था. उस दौरान सिसोदिया दिल्ली के आबकारी विभाग के प्रमुख थे. नई शराब नीति के तहत शराब के कारोबार को निजी हाथों में सौंपा दिया गया था. नई नीति से सिसोदिया ने रेवेन्यू में करोड़ों रुपए का मुनाफा बढ़ने होने की उम्मीद भी जताई थी.

    • नई नीति में निजी हाथों में सौंपा गया शराब कारोबार
    • 2021-22 में दिल्ली में नई शराब नीति लागू
    • नई नीति में डीलर्स को फायदा पहुंचाने का आरोप
    • उपराज्यपाल ने मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी
    • रिपोर्ट में नई नीति में गड़बड़ियों का अंदेशा जताया
    • रिपोर्ट के आधार पर CBI जांच को मंजूरी दी गई
    • तत्कालीन आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया पर आरोप लगे
    • 26 फरवरी 2023 को मनीष सिसोदिया गिरफ्तार
    • 2021-22 में दिल्ली में नई शराब नीति लागू
    • नई नीति में निजी हाथों में सौंपा गया शराब कारोबार

    Share:

    Flipkart-Amazon नहीं, iPhone 14 बेचने पर 52 हजार रुपये तक दे रही ये साइट

    Thu Oct 5 , 2023
    डेस्क: Apple iPhone 15 आने के बाद अब आप अपना पुराना आईफोन एक्सचेंज करने का प्लान कर रहे हैं तो पहले आपका ये जान लेना जरूरी है कि आपको पुराना फोन एक्सचेंज करने पर आखिर कौन बढ़िया वैल्यू देगा. बिना इस सवाल का जवाब जानें अगर आप फोन एक्सचेंज कर देते हैं तो आपको बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved