नई दिल्ली: सोनाली फोगाट मौत मामले की जांच करने के लिए सीबीआई की टीम ग्रांड लियॉनी रिसोर्ट पहुंची. सोनाली फोगाट इसी रिसोर्ट में रुकी थी. एक बार फिर नए सिरे से सीबीआई की टीम उन कमरों से साक्ष्य इक्क्ठा करेगी जहां सोनाली, सुखविंदर और सुधीर रुके हुए थे. इन कमरों को गोवा पुलिस ने सील कर रखा था. सोनाली के भाई वतन ढाका ने बताया कि आज सीबीआई टीम उनके घर आई और सोनाली के बारे में बातचीत की, इसके बाद उसके भाई रिंकू के पास सीबीआई की टीम गई और उससे भी पूरी जानकारी ली. गोवा में सुधीर सांगवान के कमरे में सीबीआई की FSL की टीम जांच कर रही है.
सोनाली फोगाट केस में सीबीआई की जांच जारी है. कुछ दिन पहले ही हरियाणा की खाप पंचायत में सोनाली फोगाट मौत मामले की सीबीआई जांच की मांग उठी थी. इसके बाद गोवा सीएम ने गृह मंत्रालय से सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. गृह मंत्रालय के आदेश के बाद सीबीआई ने मामला दर्ज किया था. सीबीआई की टीम ग्रांड लियॉनी रिजॉर्ट पहुंची. सोनाली फोगाट इसी रिजॉर्ट में ठहरीं थीं. सीबीआई टीम कमरों की तलाशी कर रही है और साक्ष्य इकट्ठा कर रही है. सीबीआई गोवा पुलिस से भी मदद ले सकती है. हिसार में भी सीबीआई की टीम जांच में जुटी हुई है. जानकारी के मुताबिक सीबीआई गुरुग्राम में भी छानबीन कर सकती है.
गोवा पुलिस सौंपेगी जांच की रिपोर्ट
गोवा पुलिस ने फोगाट की मौत के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. दो लोगों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया, वहीं तीन अन्य को स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया. पुलिस अधिकारी ने कहा कि सीबीआई को मामले से जुड़े सभी दस्तावेज सौंपे जाएंगे. अधिकारियों के अनुसार हरियाणा के हिसार की रहने वाली फोगाट को 22-23 अगस्त की दरम्यानी रात को गोवा के एक अस्पताल में मृत लाया गया था. इससे पहले उन्होंने अंजुना बीच पर स्थित कर्लीज रेस्तरां में देर तक पार्टी की थी. सीबीआई ने मामले में जांच की जिम्मेदारी संभाल ली है और गोवा पुलिस की प्राथमिकी को पुन: दर्ज किया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved