बेंगलुरु । केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित भ्रष्टाचार मामले में सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। सीबीआई ने डीके शिवकुमार और उनके भाई व सांसद डीके सुरेश के 15 से अधिक परिसरों में छापेमारी चल रही है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
बता दें, राज्य सरकार ने शिवकुमार खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए सीबीआई को अनुमति दी थी। डीके शिवकुमार के कई ठिकानों पर छापेमारी के तुरंत बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कर्नाटक सरकार पर हमला बोल दिया और सीबीआई को बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व में राज्य में भाजपा सरकार की “कठपुतली” करार दिया।
2/2
Let Modi & Yeddyurappa Govts & BJP’s frontal organizations i.e CBI-ED-Income Tax know that Congress workers & leaders will not be cowed down nor bow down before such devious attempts.Our resolve to fight for people & expose BJP’s maladministration only becomes stronger. https://t.co/AfoJgxOsGl
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) October 5, 2020
उन्होंने कहा, “मोदी और येदियुरप्पा की जोड़ी डराने-धमकाने का खेल अपनी कठपुतली सीबीआई के द्वारा डीके शिवकुमार के यहां छापेमारी करवाकर कर रही है, लेकिन ये हमें नहीं रोक सकता है। सीबीआई को येदियुरप्पा सरकार में भ्रष्टाचार की परतों का पता लगाना चाहिए। लेकिन, ‘रेड राज’ उनकी एकमात्र ‘कपटपूर्ण चाल’ है!”
वहीं, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी डीके शिवकुमार के ठिकानों पर छापेमारी को लेकर बीजेपी को आड़े हाथ लिया। उनका कहना है कि बीजेपी ने हमेशा प्रतिशोध की राजनीति करने और जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश की है। डीके शिवकुमार के घर पर सीबीआई की ताजा छापेमारी उपचुनावों की हमारी तैयारी को पटरी से उतारने का एक और प्रयास है। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं।
.@BJP4India has always tried to indulge in vindictive politics & mislead public attention.
The latest CBI raid on @KPCCPresident @DKShivakumar's house is another attempt to derail our preparation for bypolls.
I strongly condemn this.
— Siddaramaiah (@siddaramaiah) October 5, 2020
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved