img-fluid

राजस्थान के मुख्यमंत्री के भाई के जोधपुर आवास पर सीबीआई की छापेमारी

June 17, 2022


नई दिल्ली। राजस्थान के मुख्यमंत्री (Rajasthan CM) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के भाई (Brother) अग्रसेन गहलोत (Agrasen Gehlot) से कथित रूप से जुड़े उर्वरक घोटाले (Fertilizer Scam Allegedly Linked) के सिलसिले में जोधपुर (Jodhpur) में उनके आवास (Residence) सहित राजस्थान में कई स्थानों पर (At Many Places in Rajasthan) केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शुक्रवार को छापेमारी की (Raids) ।


एक सूत्र ने बताया, “अग्रसेन गहलोत का खाद का कारोबार है। यह ताजा मामला है, जिसमें हम छापेमारी कर रहे हैं।” उन पर पहले केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा विदेशों में बड़ी मात्रा में म्यूरेट ऑफ पोटाश निर्यात करने का आरोप लगाया गया था, जिसे किसानों को रियायती दर पर बेचा जाना था। यह कथित घोटाला 2007 और 2009 के बीच हुआ था। ईडी इस मामले की जांच कर रही है। ताजा मामले में छापेमारी की जा रही है और छापेमारी स्थलों पर मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

गौरतलब है कि शुक्रवार की सुबह सीबीआई की टीम अग्रसेन गहलोत के जोधपुर परिसर में तलाशी के लिए पहुंची। बता दें कि अग्रसेन फर्टीलाइजर के बड़े कोराबारी हैं और उनकी कंपनी इंडियन पोटाश लिमिटेड की आधिकारिक डीलर है। मालूम हो कि यह छापेमारी ऐसे समय में हुई है जब कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से ईडी नेशनल हेराल्ड से जुड़े मामले में पूछताछ कर रही है। जिसको लेकर कांग्रेस देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रही है।

मालूम हो कि इससे पहले भी अग्रसेन गहलोत के ठिकानों पर छापेमारी हो चुकी है। एजेंसी ने अग्रसेन के कारोबार से जुड़े परिसरों पर छापा मारा था। इस मामले में एजेंसी के सामने अग्रसेन गहलोत के बेटे अनुपम गहलोत ने भी अपना बयान दर्ज कराया था। ईडी ने सीमा शुल्क विभाग के 2007-09 के एक मामले के आधार पर पीएमएलए के तहत आपराधिक केस दर्ज करने के बाद पिछले साल जुलाई में कार्रवाई की थी। पिछले साल छापेमारी के दौरान प्रवर्तन निदेशालय का आरोप था कि सब्सिडी वाली खाद को विदेश भेजने पर पाबंदी होने के बाद भी अग्रसेन की कंपनी ने इसे लगातार मलेशिया और सिंगापुर निर्यात किया।

अग्रसेन पर किसानों के लिए सब्सिडी वाले म्यूरेट आफ पोटाश (एमओपी) की खरीद और निर्यात में अनियमितताएं बरतने का आरोप है। इस मामले में की जांच में 2013 में अंतिम रूप दिया गया। आरोप के मुताबिक अग्रसेन गहलोत की कंपनी ने कथित तौर पर 35,000 मीट्रिक टन एमओपी का घोटाला किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसका मूल्य 130 करोड़ रुपये था। बता दें कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत दो भाई हैं। बडे़ भाई कंवरसेन की 2018 में मृत्यु हो चुकी है, जबकि छोटे भाई अग्रसेन कारोबारी हैं।

Share:

रूस से खूब खरीदा जा रहा सस्ता तेल, अब भारत ने दिया ये बड़ा ऑफर

Fri Jun 17 , 2022
नई दिल्ली: यूक्रेन पर हमले को लेकर कई देशों ने रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं लेकिन भारत, रूस के साथ व्यापार का और विस्तार करने की योजना बना रहा है. भारत ने रूस के सामने रुपये में व्यापार करने का प्रस्ताव रखा है. इस मामले से वाकिफ एक शख्स ने ब्लूमबर्ग को बताया कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved