• img-fluid

    पूर्व वित्त सचिव अरविंद मायाराम के ठिकानों पर CBI की रेड

  • January 12, 2023

    नई दिल्ली। भ्रष्टाचार (Corruption) के मामले में सीबीआई (CBI) पूर्व वित्त सचिव अरविंद मायाराम (Former Finance Secretary Arvind Mayaram) के परिसरों की तलाशी ले रही है। दिल्ली और जयपुर (Delhi and Jaipur) में ये छापेमारी की जा रही है। जांच में कहा गया है कि वह करेंसी छपाई के लिए दिए गए टेंडर में अनियमितता में शामिल थे। बताया जा रहा कि केंद्रीय एजेंसी ने यह कार्रवाई कथित भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले में की है।

    पूर्व वित्त सचिव के खिलाफ यह कार्रवाई ऐसे समय पर की गई है जब कुछ समय पूर्व ही राजस्थान के अलवर (Alwar of Rajasthan) में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में अरविंद मायाराम को राहुल गांधी के साथ देखा गया था। उसके कुछ ही घंटों के बाद यह कार्रवाई की गई है। मायाराम और उनकी पत्नी शैल को गांधी के साथ हाथ में हाथ डाले चलते देखा गया।


    उधर, कर्नाटक सरकार ने गुरुवार को पूर्व मंत्री और खनन कारोबारी जी जनार्दन रेड्डी, उनकी पत्नी और उनके स्वामित्व वाली कंपनियों की अतिरिक्त संपत्तियों को कुर्क करने के लिए सीबीआई को मंजूरी दे दी। यह आदेश कर्नाटक हाईकोर्ट द्वारा राज्य सरकार को 10 जनवरी को रेड्डी की संपत्तियों को कुर्क करने की सीबीआई को अनुमति देने में देरी पर जानकारी देने के लिए दो दिन का समय दिए जाने के बाद आया है।

    Share:

    दिल्ली के मंगोलपुरी में महिला की अपहरण कर हत्या के मामले में कब्रिस्तान का केयरटेकर गिरफ्तार

    Thu Jan 12 , 2023
    नई दिल्ली । दिल्ली के मंगोलपुरी में (In Delhi’s Mangolpuri) एक 50 वर्षीय महिला (A 50 year old Woman) की अपहरण कर हत्या करके (Kidnap and Murdering) उसके शव को दफनाने के मामले में (In case of Bury Her Dead Body) पुलिस (Police) ने कब्रिस्तान के केयरटेकर (Cemetery Caretaker) को गिरफ्तार किया (Arrested) । करीब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved