img-fluid

CBI का जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के परिसरों समेत 30 से ज्यादा से ठिकानों पर छापा

February 22, 2024

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पूर्व राज्यपाल (former Governor) सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) के खिलाफ सीबीआई (CBI) ने कार्रवाई की है। सीबीआई ने उनके परिसरों समेत 30 से अधिक स्थानों (30 places) पर छापेमारी (raids) की है। न्यूज एजेंसी एएनआई सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में गुरुवार सुबह से मलिक के यहां कार्रवाई चल रही है।


जानकारी मिली है कि जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के दिल्ली स्थित घर पर CBI ने छापेमारी की है। दरअसल, सीबीआई ने हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट मामले में यह छापा मारा है। बीमा घोटाले में सीबीआई मलिक के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है। बीमा घोटाले के मामले में सीबीआई सत्यपाल मलिक और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापा मार चुकी है।

साल 2019 में किश्तवाड़ में किरू हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के लिए 2,200 करोड़ के सिविल काम का ठेका देने में कथित भ्रष्टाचार हुआ था। सत्यपाल मलिक, जो 23 अगस्त, 2018 से 30 अक्तूबर 2019 तक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल रहे थे। मलिक का आरोप था कि उन्हें परियोजना से संबंधित दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ की रिश्वत की पेशकश की गई थी।

Share:

प्रीबॉइल्ड राइस के निर्यात पर 31 मार्च के बाद भी जारी रहेगी 20% एक्सपोर्ट ड्यूटी

Thu Feb 22 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्र सरकार (Central government) ने आज कुछ बड़े फैसलों का ऐलान (Announcement of big decisions) किया है जो आम जनता से जुड़े हुए हैं. इसमें गन्ने की खरीद मूल्य 25 रुपये बढ़ाने से लेकर चावल के एक्सपोर्ट पर 20 फीसदी एक्सपोर्ट ड्यूटी (Export Duty) 31 मार्च 2024 के बाद भी जारी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved