नई दिल्ली। सीबीआई ने वर्ष 2017-19 के बीच 466 करोड़ रुपये से अधिक सरकारी धन कथित रूप से यस बैंक में लगाने के मामले में दिल्ली तथा एनसीआर में कई स्थानों पर छापेमारी की। बता दें कि इस मामले में गौतम थापर, अवंथा रियल्टी और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी पहले ही दर्ज हो चुकी है।
अधिकारियों ने बताया कि सरकारी धन को कथित तौर पर यस बैंक में लगाने से जुड़े एक अन्य मामले में थापर के खिलाफ पहले ही जांच की जा रही है। यह मामला बैंक के पूर्व प्रमुख राणा कपूर से जुड़ा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान मामले में सीबीआई ने रघुबीर कुमार शर्मा, राजेंद्र कुमार मंगल, तापसी महाजन और उनकी कंपनियों ऑयस्टर बिल्डवेल प्रा.लि., अवंथा रियल्टी प्रा.लि. तथा झाबुआ पॉवर लि. के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
CBI registers case against two Delhi-based pvt companies incl its Directors/Promoters for causing alleged loss of around Rs 466.51 cr to Yes Bank. Searches conducted at 14 locations incl Delhi-NCR, Secunderabad & Kolkata led to recovery of incriminating documents/digital evidence
— ANI (@ANI) June 9, 2021
यह मामला बैंक के मुख्य सतर्कता अधिकारी आशीष विनोद जोशी की 27 मई 2021 को दी गई शिकायत पर दर्ज किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद सीबीआई के दल ने आरोपियों के परिसरों समेत दिल्ली और एनसीआर में कम से कम 15 स्थानों पर छापे मारे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved