जबलपुर। आज सीबीआई दिल्ली और जबलपुर की टीम ने केंट बोर्ड कार्यालय में छापामार कार्रवाई की। कार्यवाही के दौरान हड़कंप की स्थिति निर्मित रही। सुबह करीब 10 बजे दफ्तर खुलने के साथ सीबीआई की टीम केंट बोर्ड कार्यालय पहुंची। टीम ने केंट बोर्ड के सीईओ से बंद कमरे में पूछताछ की है। सुबह दफ्तर आने वाले सभी कर्मचारियों को बाहर कर दिया है। किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई। जानकारी के अनुसार सीबीआई को छापा में भ्रष्टाचारी से जुड़े कई सबूत मिले है। जिस संबंध में अधिकारियों के साथ पूछताछ की। बताया जा रहा है कि सुबह दो से तीन वाहनों में पहुंची सीबीआई टीम ने इंजीनियरिंग, स्वास्थ्य और राजस्व विभाग को अपनी गिरफ्त में लेते हुए जांच शुरू की। टीम में करीब 15 अधिकारी शामिल थे। सीबीआई को बीते कुछ माहों में केंट बोर्ड कार्यालय से जुड़े मामलों की अलग-अलग 8 लोगों ने दस्तावेजों के साथ शिकायत की थी। उन शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए सीबीआई टीम ने आज छापामार कार्रवाई की है। जानकारी यह भी है कि सीबीआई केंट बोर्ड द्वारा पिछले वर्षो में दिए गए टेंडरों से जुड़ी फाइलें खंगाल रही है। समाचार लिखे जाने तक कार्यवाही जारी रही।
अधिवक्ता ने भी की है शिकायत
वहीं हाईकोर्ट के वकील मौसम पासी ने जानकारी देते हुए बताया की कैन्ट बोर्ड में 2008 से अभी तक सैकड़ो भर्ती फर्जी तरीके से की गई है। जिसकी शिकायत अनेक बार उनके द्वारा सीबीआई को दी जा चुकी है। उन्होने बताया की अगर सीबीआई द्वारा फर्जी भर्ती को लेकर छापा मार कार्यवाही की गई है तो वह सरकारी गवाह बन गवाही देने के लिए तैयार है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved