• img-fluid

    जम्मू-कश्मीर में 22 ठिकानों पर CBI का छापा, फर्जी बंदूक लाइसेंस मामले में हुई कार्रवाई

  • July 24, 2021

    जम्मू। फर्जी बंदूक लाइसेंस मामले में सीबीआई ने शनिवार को प्रदेश में बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले से जुड़े 22 ठिकानों पर छापेमारी की। इसमें से 12 ठिकाने केवल कश्मीर घाटी के हैं। यह जांच सीबीआई चंडीगढ़ शाखा द्वारा की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि श्रीनगर में एक अधिकारी के सरकारी आवास पर भी छापेमारी हुई है।

    एक अधिकारी ने बताया कि सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर में 22 स्थानों पर व्यापक छापे मारे, जिसमें कश्मीर में 12 स्थान और जम्मू क्षेत्र में 10 स्थान शामिल हैं। अधिकारी ने कहा कि यह छापेमारी 2018 में सीबीआई को सौंपे गए फर्जी बंदूक लाइसेंस मामले के सिलसिले में की गई।


    इस मामले की जांच पहले राजस्थान के आतंकवाद निरोधी दस्ते ने की थी। वहीं गैर-जम्मू-कश्मीर निवासियों को दिए गए फर्जी बंदूक लाइसेंस के बारे में चौंकाने वाले खुलासे के बाद इसे सीबीआई को सौंप दिया गया था। एटीएस ने पाया था कि जाली दस्तावेजों पर उधमपुर, डोडा, रामबन और कुपवाड़ा जिलों में गैर-जम्मू-कश्मीर निवासियों को 40,000 फर्जी बंदूक लाइसेंस जारी किए गए थे।

    प्रारंभिक जांच से पता चला था कि एक आईएएस अधिकारी ने गैर-जम्मू-कश्मीर निवासियों को बड़ी संख्या में फर्जी बंदूक लाइसेंस जारी किए थे, जब वह उपायुक्त (डीसी) के रूप में एक जिले में तैनात थे।

    Share:

    INDORE : छीपा बाखल में दो खतरनाक मकान ढहाने पहुंची निगम की टीम

    Sat Jul 24 , 2021
    इंदौर। नगर निगम (Muncipal Corporation )की टीम (Team) खतरनाक मकानों (Dangerous Houses) को ढहाने (Demolition) की कार्रवाई लगातार कर रही है और आज छीपा बाखल क्षेत्र में दो खतरनाक मकानों को ढहाने के लिए निगम की टीम (team) पुलिस (Police) बल के साथ पहुंची। खतरनाक मकानों (Dangerous Houses) को ढहाने की मुहिम शुरू की गई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved