img-fluid

मेरठ में राजस्नेह के निदेशकों के आवास पर CBI की छापामारी, फर्जी कागजों पर करोड़ों का लोन लेने का मामला

September 03, 2021

मेरठ। सीबीआई की टीम ने मेरठ में शुक्रवार को राजस्नेह ऑटो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों के यहां चार स्थानों पर छापा मारा है। सीबीआई की चार टीमें सूर्या पैलेस, सदर, प्रेमपुरी, मोहकमपुर में जांच कर रही हैं।
बताया गया कि शोरूम के निदेशक अशोक जैन और मनोज गुप्ता के अलावा उनके करीबियों का रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है। चारों टीमें आवास के भीतर हैं। अभी मीडिया को कुछ नहीं बताया जा रहा है। चारों टीमें छह घंटे से कार्रवाई में जुटी हुई हैं।

राजस्नेह से जुड़े लोगों की बढ़ी मुश्किलें
शहर में सीबीआई द्वारा कई स्थानों पर छापामारी करने की जानकारी मिलने के बाद कुछ कारोबारियों में बेचैनी बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि शहर के कई बिल्डर फरार हो गए हैं। उधर, राजस्नेह से जुड़े लोगों की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं।


इन स्थानों पर हुई छापामारी
राजस्नेह मारुति के निदेशकों पर करोड़ों रुपये के बकाया लोन को लेकर बैंक ने भी कुछ समय पहले छापा मारा था। वहीं शुक्रवार को सीबीआई द्वारा मेरठ के सूर्या पैलेस स्थित अशोक जैन के यहां छापा मारा गया है। बताया गया कि अशोक जैन के प्रेमपुरी स्थित आवास और टीपीनगर क्षेत्र में अनिल जैन के वर्धमान फ्लोर मिल पर भी सीबीआई की टीम पहुंची है। उधर, सदर बाजार क्षेत्र में मनोज गुप्ता के घर पर भी छापा मारा गया है।

2018 में बंद किए थे शोरूम
शहर में मारुति सुजुकी के सबसे बड़े डीलर रहे राजस्नेह के मालिक ने अपने सभी शोरूम और वर्कशॉप को वर्ष 2018 में बंद कर दिया था। राजस्नेह पर पंजाब नेशनल बैंक का 65 करोड़ रुपये बकाया था। लंबी कागजी कार्रवाई के बाद फरवरी 2021 को पुलिस के साथ पीएनबी की टीम ने पहुंचकर दिल्ली रोड स्थित शोरूम पर कब्जा लिया था। इससे पूर्व बैंक सूर्या पैलेस स्थित प्लाट पर भी कब्जा ले चुका था। राजस्नेह से जुड़ी तमाम संपत्तियों की नीलामी भी हुई थी।

Share:

कोर्ट में पेश हूए यो यो हनी सिंह, पत्नि शालिनी ने दर्ज कराया है घरेलू हिंसा का केस

Fri Sep 3 , 2021
नई दिल्‍ली. बॉलीवुड के मशहूर रैपर (Bollywood Rapper) हृदेश सिंह उर्फ यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) की पत्नी शालिनी तलवार (Shalini Talwar) ने उन पर घरेलू हिंसा, मानसिक शोषण और आर्थिक शोषण के आरोप लगाए हैं। वह आज जब इस मामले में तीस हजारी कोर्ट (Tis Hazari Court) में पेश हुए, तो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved