• img-fluid

    डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के दफ्तर पर CBI का छापा!

  • January 14, 2023

    नई दिल्ली। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) के दिल्ली सचिवालय स्थित दफ्तर (Office at Delhi Secretariat) पर सीबीआई ने छापा मारा (CBI raided) है। छापेमारी को लेकर डिप्टी सीएम की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि मेरे खिलाप न कुछ मिला है न मिलेगा। मनीष सिसोदिया ने लिखा- आज फिर CBI मेरे दफ़्तर पहुंची है, उनका स्वागत है। इन्होंने मेरे घर पर रेड कराई, दफ़्तर में छापा मारा, लॉकर तलशे, मेरे गांव तक में छानबीन करा ली। मेरे खिलाफ न कुछ मिला है न मिलेगा क्योंकि मैंने कुछ गलत किया ही नहीं है। ईमानदारी से दिल्ली के बच्चों की शिक्षा के लिए काम किया है।


    सीबीआई (CBI) की तरफ से कहा गया है कि सिसोदिया के परिसरों में कोई छापेमारी नहीं की गई है। दस्तावेज जमा करने के लिए धारा 91 सीआरपीसी नोटिस जारी किया गया था। टीम इन्हीं दस्तावेजों को लेने के लिए सिसोदिया के कार्यालय गई थी। सीबीआई की तरफ से बयान दिया गया है कि एक टीम आवश्यक दस्तावेज एकत्र करने के लिए सिसोदिया के कार्यालय गई थी। सीआरपीसी की धारा 91 के तहत, जांच अधिकारी के पास शक्ति है कि वह व्यक्ति को जांच से संबंधित दस्तावेज पेश करने के लिए कह सकती है। इस धारा के तहत व्यक्ति की व्यक्तिगत उपस्थिति की आवश्यकता नहीं है।

    Share:

    2 फरवरी से नया पासपोर्ट शुल्क लागू करेगी ब्रिटेन सरकार

    Sat Jan 14 , 2023
    लंदन । ब्रिटेन सरकार (UK Government) 2 फरवरी से (From February 2) सभी आवेदनों के लिए (For All Applications) नया पासपोर्ट शुल्क (New Passport Fee) लागू करेगी (Will Implement) । यह उन लोगों को प्रभावित करेगा, जो नए पासपोर्ट का नवीनीकरण या आवेदन कर रहे हैं। इसका ऑनलाइन आवेदन शुल्क वयस्कों के लिए 75.50 पाउंड […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved