• img-fluid

    MP के रीवा में CBI का छापा, जांच करने पहुंची 5 सदस्यीय टीम

  • December 08, 2023

    रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा (Rewa of Madhya Pradesh) के श्याम शाह मेडीकल कॉलेज (Shyam Shah Medical College) में शुक्रवार को सीबीआई की टीम (CBI team) ने दबिश दी। सीबीआई टीम के पहुंचते ही हड़कंप मच गया। टीम ने मेडिकल कॉलेज में जरूरी दस्तावेज खंगाले इसके बाद टीम संजय गांधी अस्पताल (Sanjay Gandhi Hospital) के ओपीडी पहुंची। जानकारी के मुताबिक 2020 में बहुचर्चित नर्सिंग कॉलेज घोटाले से जुड़े मामले को लेकर शिकायतकर्ता के हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई थी जिसके संबंध में जांच करने CBI की टीम ने रीवा में दस्तक दी है।

    पांच सदस्यीय टीम शुक्रवार सुबह ही रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज पहुंच गई थी। CBI की टीम ने कई दस्तावेज खंगाले। इसके बाद संजय गांधी अस्पताल पहुंची। टीम कई तरह की जानकारियां जुटाई रही है। भौतिक सत्यापन करके पता लगाया जा रहा है कि कितनी बिल्डिंग हैं, कितने क्लास रूम हैं और लैब है या नहीं। इसके साथ ही अन्य कई गड़बड़ी की जांच CBI टीम द्वारा की जाएगी। टीम से जब मीडिया ने बात करनी चाही तो उन्होने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

    बता दें कि लगभग तीन वर्ष पहले ग्वालियर में शिकायत के बाद मध्य प्रदेश में बहुचर्चित नर्सिंग कॉलेज का बड़ा घोटाला उजागर हुआ था। इस घोटाले से तकरीबन 1 लाख छात्र-छात्राओं का भविष्य अब भी दांव पर लगा हुआ है। बताया गया था कि कोरोना काल के समय अधिकारियों की मिलीभगत से प्रदेश में नियमों को पूरा नहीं करने वाले कॉलेजों को भी मान्यता दे दी गई थी। इन कॉलेजों के पास न तो पर्याप्त मात्रा में जमीन थी और न ही अस्पताल। इसके अलावा भी कई गड़बड़ियां मिली थीं। याचिकाकर्ता के शिकायत के आधार पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने नर्सिंग कॉलेज घोटाले की जांच सीबीआई को सौंपी है। सीबीआई ने कोर्ट से नर्सिंग कॉलेजों की जांच के लिए तीन माह का समय मांगा है।


    जांच पूरी होने तक न तो बच्चों की परीक्षाएं आयोजित होंगी और न ही नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो सकेगी। इसके लिए छात्र छात्राओं को नए प्रवेश के लिए नए साल का इंतजार करना होगा। जानकारी के मुताबिक हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता की शिकायत पर सुनवाई के दौरान चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों की परिक्षा परिणाम जारी करने के अलावा एडमिशन के लिए पोर्टल खोलने की मांग को खारिज कर दिया है। अब तक नर्सिंग कॉलेज घोटाले के मामले में 80 से भी ज्यादा कॉलेजों में गड़बड़ियां पाई गई हैं। मामले पर संज यगांधी अस्पताल के CMO यत्नेश त्रिपाठी ने बताया कि पांच सदस्यीय केन्द्रीय जांच दल पहुंची है। उच्च न्यालाय के परिपालन पर टीम जांच कर रही है। हमारे यहां जो भी नर्सिंग कॉलेज हैं, उनकी जांच भी टीम द्वारा की जा रही है।

    Share:

    MP: नेताओं के खिलाफ एक्शन में भाजपा, महू के 7 भाजपाईयों को नोटिस, 3 दिन में मांगा जवाब

    Fri Dec 8 , 2023
    महू। भाजपा ने मध्य प्रदेश में स्पष्ट बहुमत (BJP has clear majority in Madhya Pradesh) पा लिया और अब उन नेताओं के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है, जिन्होंने चुनाव के दौरान (during elections) भाजपा द्वारा तय किए गए प्रत्याशी के खिलाफ काम किया। महू विधानसभा क्षेत्र (mhow assembly constituency) के सात नेताओं को संगठन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved