नई दिल्ली । दिल्ली के सीएम (Delhi CM) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि कुछ दिनों में (In Few Days) सीबीआई (CBI) डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) को गिरफ़्तार कर सकती है (May Arrest) । दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने केजरीवाल सरकार की एक्साइज पॉलिसी की सीबीआई जांच की सिफारिश की है।यह सिफारिश एलजी वीके सक्सेना ने मुख्य सचिव की रिपोर्ट के बाद की गई है. खास बात ये है कि इस रिपोर्ट में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की भूमिका पर भी सवाल उठाए गए हैं।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस जांच से पहले आबकारी विभाग संभालने वाले उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को क्लीनचिट देते हुए नई एक्साइज ड्यूटी को लेकर सिसोदिया पर लग रहे आरोपों को बेबुनियाद बताया। केजरीवाल ने कहा, हम जेल और फांसी से नहीं डरते। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि अब देश के अंदर एक नया सिस्टम लागू किया गया है। पहले ये तय किया जाता है कि किसको जेल भेजना है। फिर उसके खिलाफ एक झूठा केस बनाया जाता है और उसे जबरदस्ती जेल भेजा जाता है ।
केजरीवाल ने कहा, जेल से हमें डर नहीं लगता, तुम लोग सावरकर की औलाद हो, सावरकर ने अंग्रेजों से माफी मांगी थी. हम भगत सिंह को आदर्श मानते हैं, हमें जेल और फांसी से डर नहीं लगता. हम कई बार जेल हो आए. आप हमारे पीछे क्यों पड़े हैं. हमारे कई विधायकों को जेल में डाला गया, लेकिन सबी विधायक जेल से छूट कर बाहर आ गए। कोर्ट ने इनके खिलाफ बुरे बुरे आदेश पारित किए। पहले सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया गया अब मनीष सिसोदिया के पीछे पड़े हैं।
केजरीवाल ने कहा, मनीष सिसोदिया कट्टर ईमानदार और देशभक्त आदमी है। केजरीवाल ने कहा, हमने तीन चार महीने पहले ही बता दिया था कि ये लोग मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने वाले हैं। हमें इनके लोगों ने ही बताया था कि मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया जाएगा। केजरीवाल ने कहा, जब हमने इनके लोगों से पूछा कि किस केस में गिरफ्तार किया जाएगा। तो इनके लोगों ने कहा कि कोई केस नहीं है, खोजा जा रहा है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा, जब हमारी सरकार बनी थी, तब दिल्ली में स्कूलों के हालात बहुत खराब थे. लेकिन सिसोदिया ने दिन रात काम किया और आज दिल्ली के स्कूलों को इतना बेहतर बना दिया कि आज अमीर और गरीब बच्चे सब एक स्कूल में पढ़ रहे हैं। मनीष सिसोदिया 6 बजे घर से बाहर निकल जाते हैं, वे अलग अलग स्कूलों में जाकर निरीक्षण करते हैं।ऐसा कौन सा भ्रष्टाचारी होगा, जो ऐसे दिन रात काम कर रहा है।
दिल्ली के सीएम ने कहा, जब से पंजाब में सरकार बनी है, देश का हर आदमी चाहता है कि हमारे बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले, फ्री बिजली पानी मिले। हर व्यक्ति चाहता है कि हमें भ्रष्टाचार मुक्त देश मिले। ऐसे में लोगों की उम्मीद आम आदमी पार्टी बन रही है। ऐसे में इन लोगों को दिक्कत हो रही है. ये लोग दिल्ली में कामों को रोकना चाहते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved