img-fluid

मनीष सिसोदिया से दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में सीबीआई कर रही है पूछताछ

October 17, 2022


नई दिल्ली । केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) सोमवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री (Deputy CM of Delhi) मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) से दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में (In Delhi Excise Policy scam) पूछताछ कर रही है (Is Interrogating) । सिसोदिया सीबीआई मुख्यालय में सुबह 11 बजे जांच में शामिल हुए। अब तक पूछताछ जारी है ।


सीबीआई उनसे आबकारी नीति में किए गए बदलावों के बारे में सवाल पूछ सकती है। एक सूत्र ने कहा, सीबीआई पूछ सकती है कि उन्होंने 144.36 करोड़ रुपये क्यों माफ किए। टेंडर लाइसेंस पर भी छूट क्यों दी गई। दिल्ली पुलिस ने सिसोदिया के घर के बाहर धारा 144 लागू कर दी। आप कार्यकर्ताओं के विरोध के मामले में अप्रिय घटनाओं से बचने के लिए कई पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। इस मामले में अब तक सीबीआई ने दो गिरफ्तारियां की हैं।

समन मिलने के बाद सिसोदिया ने सीबीआई पर भी आरोप लगाया। सिसोदिया ने रविवार को ट्वीट किया, उन्होंने मेरे घर पर 14 घंटे छापेमारी की, उन्हें कुछ नहीं मिला। उन्होंने मेरे लॉकर की तलाशी ली। वहां भी कुछ नहीं मिला। वे मेरे गांव गए लेकिन खाली हाथ लौट आए। अब उन्होंने मुझे जांच में शामिल होने के लिए बुलाया है। मैं अपना बयान दर्ज कराने के लिए सीबीआई मुख्यालय जाऊंगा। मैं सुबह 11 बजे तक वहां पहुंच जाऊंगा। मैं जांच में पूरी तरह सहयोग करूंगा।”

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर कहा कि समन कुछ और नहीं, बल्कि सिसोदिया को गुजरात के चुनाव से बाहर रखने की एक साजिश है। केजरीवाल ने ट्वीट किया, सिसोदिया के घर से कुछ नहीं मिला। उनके लॉकर से भी कुछ नहीं मिला। यह मामला पूरी तरह से फर्जी है। सिसोदिया को पार्टी के लिए गुजरात जाना पड़ा। वे उसे गिरफ्तार करना चाहते हैं ताकि वह गुजरात न जा सके। लेकिन हमारा अभियान नहीं रुकेगा, सभी गुजराती हमारे साथ हैं.’

पिछले सोमवार को सीबीआई ने इस मामले में हैदराबाद के कारोबारी अभिषेक बोइनपल्ली को गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान उसका नाम सामने आया। उसे जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया था, लेकिन बताया गया कि वह पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा था और कथित तौर पर सीबीआई को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था। सूत्र ने कहा, एफआईआर में बोइनपल्ली का नाम नहीं था। जोर बाग (दिल्ली) के व्यवसायी विजय नायर एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किए जाने वाले पहले व्यक्ति थे। उसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समीर महेंद्रू को गिरफ्तार किया जो नायर का कथित सहयोगी है।

Share:

आप सांसद संजय सिंह और विधायक दुर्गेश पाठक को हिरासत में लिया दिल्ली पुलिस ने

Mon Oct 17 , 2022
नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी के सांसद (AAP MP) संजय सिंह (Sanjay Singh) और आप विधायक (AAP MLA) दुर्गेश पाठक (Durgesh Pathak) को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने हिरासत में ले लिया (Detained) । दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से सीबीआई की पूछताछ के विरोध में संजय सिंह आप नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved