• img-fluid

    तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन से पूछताछ कर रही CBI

  • February 15, 2023

    नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति घोटाला (delhi excise policy scam) मामले में सीबीआई (CBI) तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में मंत्री सत्येंद्र जैन (Minister Satyendra Jain) से पूछताछ कर रही है। यह जानकारी सत्येंद्र जैन के वकील (Advocate) ने बुधवार को दी। उन्होंने बताया कि सीबीआई ने सत्येंद्र जैन से पूछताछ के लिए बीते शुक्रवार को स्पेशल जज एमके नागपाल (Special Judge MK Nagpal) की अदालत में आवेदन दिया था, इसे स्वीकार कर लिया गया।

    इसी के बाद आज सीबीआई तिहाड़ जेल पहुंचकर आबकारी घोटाला मामले में केजरीवाल के मंत्री सत्येंद्र जैन से पूछताछ कर रही है। वकील मोहम्मद इरशाद ने बताया कि सीबीआई ने जैन से सोमवार को पूछताछ की थी। मालूम हो कि सत्येंद्र जैन इन दिनों प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं।


    वकील ने बताया कि सत्येंद्र जैन आबकार घोटाले में आरोपी नहीं हैं लेकिन सीबीआई को उनसे कुछ जानकारी चाहिए थी। वकील ने ये भी बताया कि सीबीआई ने आम आदमी पार्टी के कम्यूनिकेशन इंचार्ज विजय नायर से भी पूछताछ की है जो इस समय मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं। नायर को पहले आबकारी मामले में जमानत मिल चुकी है। ईडी ने अपने पूरक आरोप पत्र में कहा था कि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अब तक की गई जांच से पता चला है कि दिल्ली आबकारी नीति, 2021-22 आप के शीर्ष नेताओं द्वारा बनाई गई थी ताकि वह लगातार एक चैनल के जरिए खुद को फंड कर सकें।

    धन शोधन के जिस मामले में सत्येंद्र जैन जेल में बंद हैं वह सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर ही खड़ा है। एफआईआर में आरोप लगाया गया था कि जैन ने 14 फरवरी, 2015 से 31 मई, 2017 की अवधि के दौरान दिल्ली सरकार में मंत्री के पद पर रहते हुए, अपनी आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित की थी।

    Share:

    पंजाब के मोस्ट वांटेड आतंकी लखबीर पर NIA ने रखा 20 लाख का इनाम

    Wed Feb 15 , 2023
    चंडीगढ़। पंजाब के मोस्ट वांटेड आतंकी (most wanted terrorist of punjab) लखबीर सिंह संधू (Lakhbir Singh Sandhu) उर्फ लांडा पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बुधवार को 15 लाख रुपए इनाम रखा है। लखबीर सिंह पंजाब में आतंक (terror in punjab) का पर्याय है। वह 2017 में विदेश भाग गया था। तब से NIA उसकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved