लखनऊ, एजेंसी. अयोध्या के विवादित ढांचा विध्वंस मामले में शुक्रवार को सीबीआई ने विशेष अदालत में लिखित दलीलें दाखिल कीं. विशेष न्यायाधीश एसके यादव ने इसे रिकॉर्ड पर लेते हुए, बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं को भी इनकी एक-एक प्रति दी. इसके साथ ही अदालत ने बचाव पक्ष को भी 24 अगस्त तक लिखित दलील दाखिल करने का आदेश दिया.
बचाव पक्ष की ओर से लिखित दलील दाखिल होने के बाद विशेष सीबीआई अदालत इस मामले पर अपना निर्णय सुनाएगी. छह दिसम्बर 1992 को विवादित ढांचा विध्वंस के इस मामले में पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, भाजपा नेता विनय कटियार, महंत नृत्य गोपाल दास और साध्वी रितम्बरा समेत कुल 32 अभियुक्त हैं.
गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने मामले से संबंधित मुकदमा 31 अगस्त तक पूरा करने का आदेश दिया है, लिहाजा विशेष अदालत का पूरा प्रयास है कि उक्त समयसीमा तक मामले में फैसला सुना दिया जाए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved