नई दिल्ली। प्रयागराज में महंत नरेंद्र गिरी (Mahant Narendra Giri) की संदेहास्पद स्थिति में मौत की जांच कर रही सीबीआई ने अब इस मामले में सीजेएम कोर्ट में चार्जशीट (charge sheet) दाखिल कर दी है. सीबीआई ने महंत गिरी की मौत के मामले में आनंद गिरी समेत तीनों लोगों को आरोपी बनाया है.
कोर्ट ने सीबीआई द्वारा दायर किए गए चार्जशीट का संज्ञान लेते हुए 25 नवंबर को इस मामले में सुनवाई की तारीख तय की है. कोर्ट ने पैरोकार के माध्यम से आनन्द गिरी को भी चार्जशीट की कॉपी भेज दी है.
इस मामले में कोर्ट ने तीनों आरोपियों की न्यायिक हिरासत (judicial custody) को अगली सुनवाई तक यानी की 25 नवंबर तक के लिए बढ़ा दी है. कोर्ट ने इस मामले में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुख्य आरोपी आनंद गिरि से बातचीत की और उनका पक्ष जाना.
बता दें कि महंत नरेंद्र गिरी की मौत के मामले में तीनों आरोपी 22 सितंबर से ही नैनी सेंट्रल जेल में बंद हैं. तीनों आरोपियों पर महंत नरेंद्र गिरी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है.
महंत नरेंद्र गिरी 20 सितंबर को मठ बाघम्बरी गद्दी में अपने कमरे में मृत हालत में पाए गए थे. बता दें कि महंत नरेंद्र गिरी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में सीबीआई ने आनंद गिरी, आद्या प्रसाद तिवारी और संदीप तिवारी से लंबी पूछताछ की थी और उनका बयान भी दर्ज किया था.
सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में इन्हीं तीनों को मुख्य आरोपी बनाया है और इसके लिए सीबीआई ने इन आरोपियों को सात दिनों तक अपनी कस्टडी में रखा था.
सीबीआई ने हरिद्वार (Haridwar) में आनंद गिरी के नए आश्रम की भी जांच की थी और उनके लैपटॉप सिहित मोबाइल फोन को भी जप्त कर लिया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved