भोपाल। केन्द्रीय जांच ब्यूरो के निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला का 2 साल का कार्यकाल बुधवार को पूरा हो गया है। उनके स्थान पर एडिशनल डायरेक्टर प्रवीण सिन्हा को प्रभार दिया गया है। फिलहाल सीबीआई के नए डायरेक्टर का नाम तय नहीं हो पाया है। मध्य प्रदेश के डीजीपी रहे शुक्ला को एक्सटेंशन नहीं मिल पाया है। जबकि प्रवर्तन निदेशालय में उनके समकक्ष एसके मिश्रा को एक साल का एक्सटेंशन दिया गया था। बता दें कि शुक्ला 1983 बैच के मध्य प्रदेश काडर के अधिकारी हैं। सीबीआई के निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला ने 4 फरवरी 2019 को पद भार संभाला था। उनका कार्यकाल दो साल था, जो बुधवार को समाप्त हो गया है। अभी नए डायरेक्टर का नाम तय नहीं हो पाया है। ऐसे में नए डायरेक्टर का नाम फाइनल होने तक एडिशनल डायरेक्टर प्रवीण सिन्हा को कुछ दिनों के लिए अंतरिम निदेशक बनाया जा सकता है। सीबीआई डायरेक्टर की रेस में कई अधिकारियों के नाम शामिल हैं।
कई अफसर दावेदार
सूत्रों का कहना है कि सीबीआई डायरेक्टर की रेस में राष्ट्रीय जांच एजेंसी के चीफ वाईसी मोदी, सीमा सुरक्षा बल के चीफ राकेश अस्थाना, महाराष्ट्र के पूर्व पुलिस चीफ सुबोध कुमार जायसवाल, केरल पुलिस चीफ लोकनाथ बेहुरा और आईटीबीपी के डायरेक्टर जनरल एसएस देसवाल शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली एक हाई लेवल कमेटी जल्द ही इस पर फैसला करेगी और तब तक देश की टॉप जांच एजेंसी में एक एक्टिंग चीफ होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved