पटना। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड कांड में जहां एक तरफ सीबीआई जांच के नाम पर आरोप और प्रत्यारोप का दौर देश के 2 राज्यों महाराष्ट्र और बिहार के बीच जारी है, वहीं दूसरी तरफ इस मामले में आज एक और नया मोड़ आ जाने से महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि बिहार कैडर के आईपीएस अफसर विनय तिवारी अब सीबीआई ज्वाइन कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि फिलहाल पटना एसपी विनय तिवारी पटना में है, लेकिन वे सीबीआई जांच टीम का हिस्सा बन सकते हैं , जो मुंबई में सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड कांड की जांच कर रही है। गौरतलब है कि आईपीएस विनय तिवारी को बिहार के डीजीपी ने अपनी 4 सदस्य टीम की मदद करने के लिए मुंबई भेजा था, जहां मुंबई पुलिस के इशारे पर मुंबई बीएमसी ने उन्हें आधी रात को गेस्ट हाउस में कोरोनावायरस के नाम पर उनके हाथ पर कोरोना का ठप्पा लगाकर उन्हें हाउस अरेस्ट कर दिया था। जिस कारण महाराष्ट्र और बिहार पुलिस के बीच काफी तनातनी भी हो गई थी। इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी महाराष्ट्र सरकार को फटकार लगाई थी, जिसके बाद आखिरकार महाराष्ट्र पुलिस और बीएमसी को चौतरफा दबाव में झुकना पड़ा था तथा बिहार के आईपीएस पटना एसपी विनय तिवारी को छोड़ना पड़ा था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved