img-fluid

CBI ने रक्षा जासूसी मामले में कनाडा के कारोबारी राहुल गंगल को किया गिरफ्तार

August 23, 2023

ओटावा (Ottawa)। सीबीआई (CBI) ने मंगलवार (22 अगस्त) को कनाडा (Canada) के कारोबारी राहुल (Businessman Rahul Gangal) गंगल को रक्षा जासूसी मामले (Defence Espionage Case) में गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस मामले में एक पत्रकार और एक पूर्व नौसेना कमांडर (former naval commander) को मई में गिरफ्तार किया गया था। एक खबर के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि कनाडा में 2019 में स्थायी निवासी बन चुके कारोबारी राहुल गंगल को सोमवार (21 अगस्त) को दिल्ली पहुंचने पर अरेस्ट कर लिया गया।


अधिकारियों ने बताया कि एक विशेष अदालत ने गंगल को सीबीआई की चार दिन की हिरासत में भेज दिया है. इससे पहले, जांच एजेंसी ने रक्षा मामलों पर संवेदनशील सूचना एकत्रित करने और उन्हें विदेशी खुफिया एजेंसियों को देने के आरोप में स्वतंत्र पत्रकार विवेक रघुवंशी और पूर्व नौसेना कमांडर आशीष पाठक को गिरफ्तार किया था।

पिछले महीने दिल्ली की एक विशेष अदालत में दाखिल चार्जशीट में सीबीआई ने शासकीय गोपनीयता कानून (Indian Official Secrets Act) के कथित उल्लंघन और संबंधित अपराधों में रघुवंशी और पाठक को बतौर आरोपी नामजद किया था. दोनों को पूरे मामले में 16 मई को गिरफ्तार किया गया था।

Share:

नाजायज प्रतिबंधों का वैश्विक अर्थव्यवस्था पर गंभीर प्रभावः पुतिन

Wed Aug 23 , 2023
जोहानिसबर्ग (Johannesburg)। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के जोहानिसबर्ग (Johannesburg) में आयोजित ब्रिक्स बिजनेस फोरम (BRICS Business Forum) में रूसी राष्ट्रपति पुतिन (Russian President Putin) का पहले से रिकॉर्ड किया हुआ संदेश चलाया गया। जिसमें पुतिन ने कहा कि संप्रभु देशों की संपत्तियों को जब्त करने और नाजायज प्रतिबंधों के कारण अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था (International Economy) गंभीर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved