नई दिल्ली: भ्रष्टाचार के मामले में दिल्ली से लेकर पंजाब तक सीबीआइ (CBI Raid) का एक और बड़ा एक्शन देखने को मिला है. एफसीआई यानी फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI Scam) घोटाले से जुड़े केस में सीबीआई दिल्ली, हरियाणा, पंजाब से लेकर कई राज्यों में 50 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के अधिकरियों सहित अनाज मिलों के मालिकों के ठिकानों पर छापेमारी हो रही है.
दरअसल, सीबीआई ने इस घोटाले में भ्रष्टाचारा के आरोप के तहत मामला दर्ज किया था. इतना ही नहीं, इस मामले में एफसीआई के एक अधिकरी की गिरफ्तारी भी हुई थी. सीबीआई सूत्रों ने बताया कि इस मामले में राज्य सरकारों के रोल की भी जांच होगी. खराब क्वालिटी के अनाज को अच्छे क्वालिटी का बता कर भ्रष्टाचार हो रहा था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved