मुंबई (Mumbai)। दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन (Pika Padukone and Hrithik Roshan) की फिल्म द फाइटर (Fighter ) रिलीज के लिए तैयार है। रिलीज से पहले फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन यानी सीबीएफ सी (CBFC) से यू ए (UA) सर्टिफिकेट भी मिल गया है। बोर्ड ने फिल्म को अपना क्लीयरेंस दे दिया है, हालांकि उन्होंने कुछ मॉडिफिकेशन के लिए बोला है और साथ ही जो ज्यादा सेक्सुअल सजेस्टेड विजुअल्स है उसे हटाने को कहा है।
View this post on Instagram
बता दें कि फिल्म का रनटाइम 2 घंटे 46 मिनट है। दीपिका, ऋतिक और अनिल कपूर स्टारर फाइटर 25 जनवरी को रिलीज होगी, गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले। फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे है। इसमे तीनों स्टार्स एयरफोर्स ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे।
फिल्म की एडवांस बुकिंग
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की रिपोर्ट के मुताबिक फाइटर की एडवांस बुकिंग पहल दिन के लिए 2 करोड़ हो गई है। खबर लिखे जाने तक पहले दिन के लिए फाइटर की भारत मे 88,190 टिकट बिक गई हैं। दिल्ली, महाराष्ट्र, यूपी, तेलंगाना, कर्नाटक में सबसे ज्यादा टिकट बिकी हैं। फिल्म जल्द ही 3 करोड़ टच कर लेगी एडवांस टिकट में।
फिल्म को लकर सिद्धार्थ ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट में कहा था, आइए 25 जनवरी को फिल्म को प्यार दीजिए। यह कोई आसान फिल्म नहीं है। इसकी जर्नी काफी अलग है। हालांकि इसमें सबकी मदद लगी है, यह कोई वन मैन शो नहीं है। सबने अपनी मेहनत की है। मैं अपनी टीम के हर सदस्य को शुक्रिया कहना चाहूंगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved